Washington Sundar Ruled out IPL 2023 की पॉइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर काबिज सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को एक बड़ा झटका लग गया है। दरअसल, टीम के बेहतरीन ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर इंजरी की वजह से पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। फ्रेंचाइजी की ओर से ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी गई है। फ्रेंचाइजी ने अपने ट्वीट में बताया है कि वॉशिंगटन सुंदर हैमस्ट्रिंग इंजरी की वजह से टूर्नामेंट के बाकि मैच नहीं खेल पाएंगे।

इस सीजन में सुंदर का प्रदर्शन

आईपीएल के मौजूदा सीजन में वॉशिंगटन सुंदर अभी तक अपनी असली फॉर्म में नजर नहीं आए थे। सुंदर ने इस सीजन के अभी तक खेले 7 मैचों में बल्ले से सिर्फ 60 रन बनाए तो वहीं गेंदबाजी में उन्होंने इस सीजन में सिर्फ 3 विकेट लिए हैं। बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद ने सुंदर को आईपीएल ऑक्शन 2022 में 8.25 करोड़ रुपए में खरीदा था। वॉशिंगटन सुंदर के बाहर होने के बाद अभी फ्रेंचाइजी ने उनके रिप्लेसमेंट की घोषणा नहीं की है।

हैदराबाद को अभी तक मिली हैं बस 2 जीत

वॉशिंगटन सुंदर का पूरे टूर्नामेंट से बाहर होना सनराइजर्स हैदराबाद के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है, क्योंकि हैदराबाद की टीम पहले से ही बहुत पीछे चल रही है। अंक तालिका में हैदराबाद 9वें स्थान पर है। हैदराबाद अपने आखिरी मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हारी थी। हैदराबाद ने अभी तक खेले 7 मैचों में से सिर्फ 2 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि 5 में उसे हार मिली है। हैदराबाद का अगला मैच दिल्ली के ही खिलाफ होगा। यह मैच 29 अप्रैल को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।

वॉशिंगटन सुंदर का आईपीएल करियर

भारतीय ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर इस सीजन में भले ही कुछ खास नहीं कर पाए हों, लेकिन उनका आईपीएल करियर इतना बुरा नहीं है। 2017 में अपना डेब्यू करने वाले सुंदर ने आईपीएल के 58 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 7.36 की इकॉनमी रेट से 36 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 16 रन देते हुए 3 विकेट रहा है। आईपीएल करियर में सुंदर के बल्ले से 378 रन भी निकले हैं।

यह भी पढ़ें: Sunrisers Hyderabad Team 2023 Players List