टी20 क्रिकेट इन दिनों सिर्फ टी20 इंटरनेशनल तक सीमित नहीं रहा है। दुनियाभर की टी20 लीग भी अब टी20 फॉर्मेट का हिस्सा हैं। कई स्टार खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने अपने देश की टीम छोड़ दी है, वह टी20 इंटरनेशनल नहीं खेलते लेकिन टी20 लीग खेलते हैं। ऐसा ही एक नाम है वेस्टइंडीज के दिग्गज और केकेआर के स्टार खिलाड़ी सुनील नरेन का। नरेन ने हाल ही में अपने 600 टी20 विकेट पूरे किए हैं। वह ऐसा करने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज बने।

नरेन ने आईएल टी20 लीग में अबु धाबी नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए एक मैच में यह रिकॉर्ड पूरा किया। शारजाह वॉरियर्स के टॉम एबल उनका 600वां शिकार बने। वहीं इस लिस्ट में टॉप पर सुनील नरेन नहीं हैं, वह तीसरे स्थान पर हैं। दूसरे स्थान पर भी वेस्टइंडीज का ही स्टार खिलाड़ी काबिज है। वहीं नंबर 1 पर अफगानिस्तान के स्टार गेंदबाज का कब्जा है। अगर भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो टॉप 10 में कोई भी भारतीय बॉलर नहीं शामिल है। इस लिस्ट में सबसे ज्यादा तीन खिलाड़ी वेस्टइंडीज, दो अफगानिस्तान और दो पाकिस्तान के मौजूद हैं।

टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी

खिलाड़ीकरियरमैच औसत इकॉनमी 5 विकेटसर्वश्रेष्ठ गेंदबाजीविकेट
राशिद खान2015-202549918.346.5746/17681
ड्वेन ब्रावो2006-202458224.48.2625/23631
सुनील नरेन2011-202556822.096.1615/19600
इमरान ताहिर2006-202544619.496.9755/21570
शाकिब अल हसन2006-202546221.626.8156/6504
आंद्रे रसेल2010-202557525.848.8415/15499
क्रिस जॉर्डन2008-202541827.058.6104/6439
वहाब रियाज2005-202334822.637.5435/8413
मोहम्मद आमिर2008-202534422.407.3326/17409
मोहम्मद नबी2010-202546424.956.9815/15391

भारत के लिए किसके नाम सबसे ज्यादा टी20 विकेट

अगर इस लिस्ट के अलावा बात करें तो 11वें स्थान पर लसिथ मलिंगा और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के एडम जाम्पा शामिल हैं। दोनों के नाम 390-390 टी20 विकेट हैं। वहीं भारतीयों में सबसे ज्यादा विकेट युजवेंद्र चहल के नाम दर्ज हैं जो 384 विकेट के साथ लिस्ट में 15वें स्थान पर हैं।

हालांकि, इसके बावजूद चहल लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। चहल के अलावा 31वें स्थान पर मौजूद भुवनेश्वर कुमार के नाम 331 विकेट और 33वें स्थान पर मौजूद जसप्रीत बुमराह के नाम 323 विकेट दर्ज हैं। वहीं पूर्व गेंदबाज पीयूष चावला ने 320 और रविचंद्रन अश्विन ने 317 विकेट टी20 क्रिकेट में लिए थे।