वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर सुनील नरेन ने 5 नवंबर 2023 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। वह 4 साल से ज्यादा वक्त से कैरेबियाई टीम का हिस्सा नहीं थे। उन्होंने आखिरी इंटरनेशनल मैच अगस्त 2019 में खेला था। उन्होंने संन्यास का ऐलान करते हुए कहा कि वेस्टइंडीज के लिए खेले हुए उन्हें 4 साल का वक्त हो गया है।
सुनील नरेन 2011 में त्रिनिदाद एंड टोबैगो के लिए अब समाप्त हो चुकी चैंपियंस लीग टी20 में सुर्खियों में आए थे। उसी साल दिसंबर में एकदिवसीय मैच से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। उन्होंने 122 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले। इसमें छह टेस्ट, 65 वनडे और 51 टी20 शामिल हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में सुनील नरेन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का हिस्सा। वह इस फ्रेंचाइजी के साल 2012 से हिस्सा हैं।
सुनील नरेन रहे हैं विश्व विजेता टीम का हिस्सा
सुनील नरेन ने 2012 में वेस्टइंडीज को अपना पहला टी20 विश्व कप खिताब दिलाने में मदद की। उन्होंने नौ विकेट लिए थे। इसके अलावा वह 2014 में टी20 विश्व कप भी खेले। नरेन का इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर रहने का सबसे बड़ा कारण फ्रेंचाइजी क्रिकेट था। अधिकत्तर कैरेबियाई क्रिकेटर्स इंटरनेशनल क्रिकेट पर फ्रेंचाइजी को तरजीह देते हैं।
सुनील नरेन ने क्या कहा?
नरेन ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ” मुझे आखिरी बार वेस्टइंडीज के लिए खेले चार साल से ज्यादा हो गए हैं, लेकिन आज मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर रहा हूं। सार्वजनिक रूप से मैं कम बोलने वाला व्यक्ति हूं, लेकिन निजी तौर पर कुछ ऐसे लोग हैं, जिन्होंने मेरे पूरे करियर में मुझे अटूट समर्थन दिया है और वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व करने के मेरे सपने को साकार करने में मदद की है और मैं आपके प्रति अपनी गहरी कृतज्ञता व्यक्त करता हूं।”