किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के जबड़े से जीत छीनकर कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) की झोली में डालने वाले सुनील नरेन मुश्किल में फंस गए हैं। केएक्सआईपी और केकेआर के मैच के मैदानी अंपायर्स ने उनके बॉलिंग एक्शन को लेकर शिकायत की है। इंडियन प्रीमियर लीग की ओर से जारी बयान के मुताबिक, ‘कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी सुनील नरेन को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच के दौरान संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के लिए रिपोर्ट किया गया है। यह रिपोर्ट मैदानी अंपायर उल्हास गांधी और क्रिस गाफाने ने बनाई है।’
अगर सुनील नरेन एक और उल्लंघन के दोषी पाए गए तो उन्हें फिर गेंदबाजी करने से रोका जा सकता है। बता दें कि बीसीसीआई के मुताबिक, आईपीएल की अवैध बॉलिंग एक्शन पॉलिसी के तहत सुनील नरेन को चेतावनी सूची में रखा जाएगा। हालांकि, टूर्नामेंट के दौरान उन्हें गेंदबाजी करते रहने की मंजूरी रहेगी। बीसीसीआई की बॉलिंग एक्शन कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद ही उनकी गेंदबाजी पर बैन लगाने, निलंबित करने या बैन (प्रतिबंध) नहीं लगाने को लेकर फैसला होगा।
यह पहला मौका नहीं है, जबकि सुनील नरेन के गेंदबाजी एक्शन को लेकर सवाल उठे हैं। इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट लीग (पीएसएल) और इंटरनैशनल क्रिकेट में भी उन पर अवैध गेंदबाजी के आरोप लग चुके हैं। केकेआर ने शनिवार शाम अबुधाबी के शेख जायद स्टेडियम में किंग्स इलेवन पंजाब को 2 रन से हरा दिया। केकेआर ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 164 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 162 रन ही बना पाई।
पंजाब को आखिरी ओवर में जीत के लिए 14 रन चाहिए थे, लेकिन नरेन ने सिर्फ 11 रन ही दिए। आखिरी गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल ने छक्का लगाकर मैच को सुपर ओवर में पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन उनका शॉट एक-दो इंच से डायरेक्ट बाउंड्री पार करने से रह गया और कोलकाता के सिर जीत का सेहरा बंध गया।
मैच जीतने के बाद लेग स्पिनर सुनील नरेन ने कहा, ‘जब आखिरी गेंद हवा में ऊपर गई, तो मुझे लगा कि मैं बाहर गेंदबाजी करने जा रहा हूं। मैंने इसे वाइड कर दी, लेकिन फिर मुझे लगा कि मैंने गलती कर दी है। मेरे लिए डेथ ओवरों में गेंदबाजी करना सही नहीं है। लेकिन किसी न किसी को ऐसा करना होगा। मैं अतीत में ऐसा करने का आदी हूं। सांसें धड़कती रहती है, मैं शांत रहता हूं।’