हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वो कर दिखाया जो पहले कभी नहीं हुआ था। इस टीम ने पहली बार वनडे वर्ल्ड कप खिताब जीतने का गौरव 2 नवंबर 2025 को हासिल किया। भारतीय महिला टीम की इस उपलब्थि के बाद उन पर पुरस्कारों की बारिश हो रही है और खिलाड़ियों की ब्रांड वैल्यू में भी खूब इजाफा हुआ है। इन सारी बातों के बीच महिला टीम की खिलाड़ियों को गावस्कर ने एक बड़ी सलाह दी।

गावस्कर ने महिला टीम को दी सलाह

गास्कर ने मिड-डे में लिखे अपने कॉलम के जरिए महिला टीम से कहा कि लड़कियों के लिए बस एक चेतावनी। अगर वादा किए गए पुरस्कारों में से कुछ आपको नहीं मिलते हैं तो निराश ना हों। भारत में विज्ञापनदाता या फिर ब्रांड जल्दी से इस दौड़ में शामिल हो जाते हैं और विजेताओं के कंधों पर अपना मुफ्त प्रचार पाने की कोशिश करते हैं। अगर आप टीम को बधाई देने वाले पूरे पेज के विज्ञापन और होर्डिंग्स पर एक नजर डालें तो उससे साफ पता चलता है कि वो सिर्फ अपने ब्रांड या खुद को बढ़ावा देने की कोशिश कर रहे हैं और भारतीय क्रिकेट को गौरव दिलाने वालों को कुछ नहीं दे रहे हैं।

गावस्कर ने ये चेतावनी अपने निजी अनुभव के आधार पर दी। जब साल 1983 में भारतीय टीम ने पहली बार वनडे वर्ल्ड कप जीता था उसके बाद उनसे कई वादे किए गए जो आज तक पूरे नहीं हुए। हालांकि टीम को जो प्यार देशवासियों से मिला था उसे ही वो सच्ची सराहना मानते हैं। गावस्कर ने कहा कि 1983 की टीम से भी कई वादे किए गए थे और मीडिया ने उन्हें खूब कवरेज दी थी। लगभग सभी वादे कभी पूरे नहीं हुए। मीडिया को दोष नहीं दिया जा सकता क्योंकि वे बड़ी-बड़ी घोषणाओं से खुश थे क्योंकि उन्हें ये एहसास ही नहीं था कि ये बेशर्म लोग उनका भी इस्तेमाल कर रहे हैं। इसलिए लड़कियों, अगर ये बेशर्म लोग तुम्हारी जीत का इस्तेमाल खुद को बढ़ावा देने के लिए कर रहे हैं तो चिंता मत करो।