भारत के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने सलामी रोहित शर्मा पर तंज कसा है। गावसकर ने रोहित की आलोचना करते हुए कहा ” देश के लिए खेलने का मौका सब को नहीं मिलता देश के लिए खेलना सम्मान की बात है। अगर खिलाड़ी इसे हल्के में लेता है तो उसे अपने परिवार के साथ घर पर बैठना चाहिए और उन खिलाड़ियों को मौका देना चाहिए जिन्हे इस की कद्र है।” दरअसल भारत जब ऑस्ट्रेलिया दौर पर गया था। टेस्ट सीरीज के दौरान रोहित सीरीज का आखिरी मैच छोड़कर देश वापस आ गए थे। रोहित को तीसरे टेस्ट के दौरान एक बेटी हुए थी जिसके बाद उन्होंने चौथा टेस्ट नहीं खेला और देश वापस आ गए।

रोहित की ये हरकत गावस्कर को पसंद नहीं आई। गावसकर ने मिड दे नाम के एक अंग्रेजी अख़बार से बात करते हुए कहा ” भारत ऑस्ट्रेलिया से आखिरी अहम मुकाबला खेलने वाला था। भारत को पहली बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज अपने नाम करने के लिए वो मैच जीतना बहुत जरुरी था। ऐसे में रोहित जैसा खिलाड़ी जिन्हें टेस्ट मैच में दूसरों से ज्यादा मौके दिए गए ताकि वे टेस्ट क्रिकेट में अच्छा कर सकें वो खिलाड़ी अहम मैच छोड़कर घर चला जाता है। उनका बेबी तीसरे टेस्ट के दौरान ही जन्म ले चुका था। तो ऐसे में ये सवाल भी नहीं खड़ा होता कि डिलीवरी के वक़्त आपको अपनी पत्नी के साथ रहना है। वो चौथा टेस्ट खेलकर भी तो मुंबई वापस जा सकता थ?”

इतना ही नहीं गावसकर ने रोहित की प्राथमिकताओं पर भी सवाल खड़े किए हैं। गावस्कर ने कहा ” रोहित चाहते तो टेस्ट सीरीज के बाद घर जा सकते थे और पहले वनडे के बाद टीम से वापस जुड़ जाते। टेस्ट मैच को छोड़ना रोहित की प्राथमिकताओं को अच्छी तरह दर्शाता है। यह दर्शाता है की रोहित के लिए कौन सा फॉर्मेट ज्यादा मायने रखता है। बोर्ड और चयनकर्ताओं को भी इस बात का अब ध्यान रखना चाहिए।