India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही दो मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच बेंगलूरु के एम। चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत के लिए सीरीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही। विशाखापत्तनम में खेले गए पहले मैच में खराब बल्लेबाजी के चलते टीम को हार का सामना करना पड़ा था। इस हार की बड़ी वजह भारतीय बल्लेबाजी के मध्य क्रम का फ्लॉप होना था। सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल को छोड़कर किसी भी अन्य बल्लेबाज ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। ऐसे में भारत के दिग्गज खिलाड़ी सुबिल गावस्कर ने दूसरे टी20 में अंतिम एकादश में दो बदलाव करने का सुझाव दिया है।
गावस्कर ने कहा कि पहले मैच में टीम में तीन विकेटकीपर बल्लेबाज होने का मतलब था कि भारतीय टीम फील्डिंग में थोड़ा कमजोर है। इस स्थिति में भारत ने मिस फील्ड कर बहुत सारे एक्स्ट्रा रन दिए। गावस्कर ने आगे लोकेश राहुल की तारीफ करते हुए कहा “राहुल ने इस मैच में शानदार वापसी की है। उन्होंने शानदार अर्धशतक लगाया जो की टीम का कोई और खिलाड़ी नहीं कर पाया।” लिटिल मास्टर ने आगे कहा “राहुल का फॉर्म में वापस आना भारत के लिए अच्छी बात है और मार्कंडे दबाव में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि आउटफील्ड में दो विकेटकीपरों के साथ फील्डिंग का मतलब था कि अतिरिक्त रन देना।” गावस्कर ने तीन विकेटकीपर में से किसी एक को बैठा धवन को खिलाने की बात कही है। गावस्कर ने कहा ” धवन की टीम में वापसी होना चाहिए और लोकेश राहुल चौथे नंबर पर खेलें। दिनेश कार्तिक न्यूज़ीलैंड सीरीज के बाद से कुछ कम कॉन्फिडेंस नज़र आ रहे हैं वहीं उमेश यादव के पास वाइट बॉल का ज्यादा अनुभव नहीं है उनके स्थान पर किसी अन्य गेंदबाज को खिलाया जा सकता है।”
बता दें पहले मैच में मेजबान टीम का मध्यक्रम पूरी तरह से फ्लॉप रहा था। भारत के सिर्फ तीन बल्लेबाज लोकेश राहुल(50), महेंद्र सिह धोनी (नाबाद 29) और कप्तान विराट कोहली (24) ही दहाई के आंकड़े तक पहुंच पाए थे। मेजबान टीम इस मैच में बल्लेबाजी में सतर्क रहकर उतरेगी। भारत ने बेंगलुरू के इस मैदान पर अब तक पांच टी-20 मैच खेले हैं जिसमें उसे तीन में जीत और दो में हार मिली है। हालांकि इस मैदान पर खेले गए पिछले दो टी-20 मैचों में उसे जीत मिली है, जिससे उसका आत्मविश्वास को बल मिलेगा। गेंदबाजों ने पहले मैच में जिस तरह का प्रदर्शन किया उससे कप्तान खुश होंगे। जसप्रीत बुमराह ने पहले मैच में 16 रन देकर तीन विकेट चटकाए थे। लेकिन उन्हें दूसरे छोर से ज्यादा सपोर्ट नहीं मिल पाया था। ऐसे में अन्य गेंदबाजों को अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा।