भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव का बल्ला क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में लगातार खामोश है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ धर्मशाला में भी वो कुछ खास नहीं कर पाए और 12 रन के स्कोर पर निपट गए। सूर्यकुमार इस साल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं और उनकी बैटिंग पर अब सवाल उठ रहे हैं।

इस शॉट को ठंडे बस्ते में डालने की जरूरत

एक वो भी वक्त था तब सूर्यकुमार टी20 में भारत के लिए निरंतर प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन अब हालात अलग हैं और बड़ी चिंता का विषय है। अब सूर्यकुमार के खराब फॉर्म पर पूर्व भारतीय ओपनर बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने भी रिएक्ट किया है और उन्हें एक खास सलाह भी दी है। तीसरे टी20 मैच में कमेंट्री के दौरान गावस्कर ने सूर्यकुमार को लेकर कहा कि अब उन्हें पिक-अप शॉट को कुछ समय के लिए ठंडे बस्ते में डाल देना चाहिए और इसका इस्तेमाल करने के लिए सही वक्त का इंतजार करना चाहिए।

लड़की के साथ घूमने के चक्कर में भारतीय टीम में देर से हुई एंट्री, शिखर धवन ने आत्मकथा में खोला बड़ा राज

गावस्कर ने आगे कहा कि सूर्यकुमार के लिए यह शॉट काफी फायदेमेंद रहा है, लेकिन जब आप फॉर्म में नहीं हैं तो ये शॉट काम नहीं कर रहा और गेंद बाउंड्री के बाहर जाने की जगह हवा में ऊपर जा रहा है और बाउंड्री के काफी अंदर गिर रहा है। इसलिए शायद जब तक वो फॉर्म में वापस नहीं आ जाते उन्हें इस शॉट को कोल्ड स्टोरेज में रखना चाहिए क्योंकि इस तरह के शॉट लगाकर वो आउट हो रहे हैं। भारत को सूर्यकुमार यादव से सिर्फ 12 रन की जरूरत नहीं है।

IPL 2026 Mock Auction: कैमरन ग्रीन को 30.50 करोड़ में इस टीम ने खरीदा, सरफराज को मिले 7 करोड़; पृथ्वी इस फ्रेंचाइजी में शामिल

पिछली 21 पारियों में सूर्यकुमार नहीं लगा पाए हैं अर्धशतक

आपको बता दें कि भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पिछली 21 पारियों में कोई अर्धशतक तक नहीं लगा पाए हैं और अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए उनका फॉर्म में आना बेहद जरूरी है। भारत को अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 टी20 मैच और खेलना है जबकि अगले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत 5 टी20 मैच खेलेगा। टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारी के लिहाज से ये सभी मैच काफी अहम हैं।