India vs West Indies, Ind vs WI ODI Series 2018: टीम इंडिया विजय अभियान जारी है, एक के बाद एक मुकाबलों में मिल रही शानदार जीत से विराट सेना के हौंसले भी बुलंद हैं, लेकिन इसके बाद भी टीम के लिए जो सबसे बड़ी चुनौती इन दिनों है वो है भारत के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज एमएस धोनी का हालिया प्रदर्शन। गौरतलब है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के बाद से धोनी का बल्ला खामोश सा हो गया है, जिसके कारण चारों तरफ उनकी आलोचना भी हो रही है और सोशल मीडिया पर उनके संन्यास की भी बातें आम हो रही हैं, लेकिन इसी बीच क्रिकेट जगत के दिग्गज रहे सुनील गावस्कर का मानना है कि एमएस धोनी आगामी विश्वकप के लिए विराट कोहली की सेना के लिए बेहद अहम हैं, और उनका विश्वकप की टीम में होना टीम को और मजबूत बनाएगा।

भले ही बल्ले से धोनी हाल फिलहाल में कमाल न कर पा रहे हों लेकिन इसके बावजूद भी विकेटकीपर के रूप में उनकी फुर्ती का कोई सानी नहीं है। वहीं जब तक मैदान में वो रहते हैं अपने अनुभव के आधार पर एमएस धोनी मैच का परिणाम बदल देने की क्षमता रखते हैं। गावस्कर का भी मानना है कि भले ही वो कप्तान न हों लेकिन इसके बावजूद भी उनकी सलाह और कब किस खिलाड़ी को कहां इस्तेमाल करना है इसका अंदाज टीम के लिए काफी फायदेमंद है। हालांकि इस बात में कोई संदेह नहीं कि धोनी पिछले करीब एक साल से खराब फार्म से गुजर रहे हैं और पिछली 13 पारियों में उन्होंने 25 के औसत से रन बनाए हैं।

बता दें कि धोनी वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टी-20 टीम से बाहर हो गए हैं। इस बाबत गावस्कर ने बताया कि धोनी विश्वकप के लिए तो जरूरी हैं क्योंकि वहां 50 ओवर के खेल में उनके पास मौका है कि वो बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं जो टीम के लिए बेहद अहम भी है, लोकिन टी-20 क्रिकेट में रोहित शर्मा और रहाणे के होते हुए विराट को इतना बोझ महसूस नहीं होगा। ऐसे में उनको टी-20 सीरीज से बाहर किया गया है। हालांकि गावस्कर ने यह स्पष्ट कर दिया है कि धोनी विश्वकप 2019 के लिए टीम का अहम हिस्सा हैं।