Sunil Gavaskar Reply To Adam Gilchrist: सुनील गावस्कर का कहना है कि कुछ पूर्व विदेशी क्रिकेटर चाहते हैं कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) उनके यहां की टी20 लीग में खेलने के लिए भारतीय क्रिकेटर्स को मंजूरी दे दें। हालांकि, वह यह सब अपने फायदे के लिए करना चाहते हैं। वे भारतीय स्टार्स की मदद से सिर्फ स्पॉन्सर्स (प्रायोजकों) को आकर्षित करना चाहते हैं।
सुनील गावस्कर की यह टिप्पणी ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट के उस बयान के कुछ दिन बाद आया है, जिसमें उन्होंने अपने अनुबंधित खिलाड़ियों को विदेशी टी20 लीग में खेलने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) नहीं देने को लेकर भारतीय क्रिकेट बोर्ड के रुख पर सवाल उठाया था।
गिलक्रिस्ट ने आईपीएल फ्रेंचाइजी की भारत से बाहर अपना दायरा बढ़ाने में दिलचस्पी दिखाने को लेकर भी चेतावनी दी थी। उन्होंने आईपीएल के बढ़ते प्रभाव पर अफसोस जताते हुए इसके वैश्विक विस्तार को खतरनाक करार दिया था। वह IPL के बढ़ते एकाधिकार से भी चिंतित दिखाई दिए थे।
यह बहस तब शुरू हुई जब यह खबर सामने आई कि साउथ अफ्रीका और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होने वाले लीग की ज्यादार टीमें आईपीएल फ्रेंचाइजीस ने ही खरीदी हैं। उनमें से कुछ के पास पहले से ही कैरेबियन प्रीमियर लीग की टीमें हैं।
जवाब में, सुनील गावस्कर का कहना है कि ‘ओल्ड पावर्स’ को यह बात हजम नहीं हो रही है कि भारत अपने खिलाड़ियों को थकान से बचाना चाहता है और उनके वर्कलोड को मैनेज (प्रबंधन) करना चाहता है। सुनील गावस्कर ने एक वेबसाइट को लिखे कॉलम में ये बातें कहीं।
सुनील गावस्कर ने कहा, फिर ऐसी बातें हो रही हैं कि आईपीएल के कारण दूसरी टीमों का क्रिकेट कैलेंडर प्रभावित हो रहा है। साउथ अफ्रीका की टी20 लीग और यूएई टी20 लीग की खबरें सामने आने के बाद क्रिकेट की ‘ओल्ड पावर्स’ चीखने-चिल्लाने लगीं।’
सुनील गावस्कर ने लिखा, ‘आप अपने क्रिकेट के हितों को देखिए। हम क्या करते हैं उसमें दखलंदाजी करने की कोशिश नहीं करें। हम अपने फायदे के हिसाब से फैसला लेंगे ना कि आप जैसा कहेंगे वैसा किया जाएगा। अपने काम पर ध्यान दें हमारे आईपीएल (IPL) को बदनाम नहीं करें।’
सुनील गावस्कर ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलियाई लोगों ने भी अपना बिग बैश तय किया है। उनको लगता है कि उनके अनुबंधित खिलाड़ी कहीं दूसरे देशों की टी20 लीग को प्राथमिकता न दें। यह उनके लिए चिंता का विषय है कि संयुक्त अरब अमीरात और साउथ अफ्रीकी टी20 लीग के मुकाबले एक ही समय के आसपास होने हैं। ऐसे में उनके कुछ खिलाड़ियों के बिग बैश लीग (बीबीएल) के बजाय वहां खेलने का खतरा है।’