Sunil Gavaskar birthday: वर्ल्ड क्रिकेट के लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर 10 जुलाई को 74 साल के हो गए। टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन का आंकड़ा सबसे पहले छूने वाले सुनील गावस्कर अपने खेलने वाले दिन में दुनिया के सबसे घातक तेज गेंदबाजों के खिलाफ भी हैलमेट का इस्तेमाल नहीं करते थे और वो सबसे खिलाफ खासे सफल भी रहे।

गावस्कर ने भारतीय धरती के अलावा विदेश की धरती पर भी टीम इंडिया के लिए खूब रन बनाने में सफलता हासिल करती है और उन्हें दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक माना जाता है। टेस्ट क्रिकेट में कई बड़े रिकॉर्ड बनाने वाले गावस्कर के नाम पर क्रिकेट के सबसे बड़े प्रारूप में एक ऐसा रिकॉर्ड है जिसे अब तक कोई नहीं तोड़ सका है।

टेस्ट क्रिकेट की सभी पारियों में डबल सेंचुरी लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं गावस्कर

सुनील गावस्कर वर्ल्ड क्रिकेट के एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने टेस्ट मैच की हर पारी में दोहरा शतक लगाने में सफलता हासिल की थी। यानी उन्होंने टेस्ट क्रिकेट की पहली, दूसरी, तीसरी और चौथी हर पारी में दोहरा शतक लगाया है। टेस्ट क्रिकेट में कई ऐसे बल्लेबाज हुए जिनमें किसी ने पहले तो किसी ने दूसरे किसी ने तीसरे तो किसी ने चौथी पारी में शतक लगाया, लेकिन गावस्कर के अलावा दूसरा कोई बल्लेबाज ऐसा नहीं हुआ जिसने हर पारी में दोहरा शतक लगाने में सफलता हासिल की।

गावस्कर के द्वारा टेस्ट की हर पारी में सबसे बड़ा स्कोर

पहली पारी- 205 रन
दूसरी पारी- नाबाद 236 रन
तीसरी पारी- 220 रन
चौथी पारी- 221 रन

टेस्ट की चौथी पारी में सिर्फ छह बल्लेबाजों ने लगाए हैं दोहरा शतक

टेस्ट क्रिकेट की चौथी पारी में दोहरा शतक लगाना अपने आप में बेहद कठिन कार्य है और ऐसा वर्ल्ड क्रिकेट में सुनील गावस्कर समेत कुछ छह बल्लेबाजों ने किया है। टेस्ट क्रिकेट की चौथी पारी में दोहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज वेस्टइंडीज के जॉर्ज हेडली थी जिन्होंने 1930 में 223 रन की पारी खेली थी। टेस्ट क्रिकेट की चौथी पारी में दोहरा शतक जिस बल्लेबाज ने हाल में लगाया है वो वेस्टइंडीज के काइल मेयर्स हैं जिन्होंने साल 2021 में 210 रन की पारी खेली थी। गावस्कर ने यह कमाल साल साल 1979 में किया था और 221 रन की पारी खेली थी।

टेस्ट की चौथी पारी में दोहरा शतक लगाने वाले छह बल्लेबाज

जॉर्ज हेडली- 223 रन
नाथन एस्टल- 222 रन
सुनील गावस्कर-221 रन
विलियम एडरिच- 219 रन
गार्डन ग्रीनिज- 214 रन
काइल मेयर्स- 210 रन

टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की संख्या

पहली पारी- 129
दूसरी पारी- 107
तीसरी पारी – 28
चौथी पारी – 6
सभी 4 पारियां – सुनील गावस्कर