ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न टेस्ट मैच के पहले दिन मजबूत स्थिति हासिल कर ली है। टीम के टॉप ऑर्डर के चारों बल्लेबाजों ने अर्धशतक जमाया। दिन के आखिर में टीम का स्कोर 311 तक पहुंच गया। ऑस्ट्रेलियाई की बल्लेबाजी के दौरान भारत के दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि अंपायर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की गलतियों पर ध्यान नहीं दे रहा।
रोहित शर्मा ने मार्नस लाबुशेन को चेताया
सीरीज के भारतीय बॉडकास्टर ने वीडियो शेयर की है जिसमें सुनील गावस्कर और इरफान पठान कमेंट्री कर रहे हैं। उसी समय मैदान पर रोहित शर्मा मार्नस लाबुशेन से बात कर रहे थे। वह उन्हें पिच की ओर इशारा करके कुछ कह रहे थे। उन्होंने कहा, ‘रोहित शर्मा यह बता रहे हैं मार्नस लाबुशेन जब आप भाग रहे हैं तो पिच के बीच में भाग रहे हैं।’ सुनील गावस्कर ने कहा, ‘कोनस्टास भी पिच पर भागता था। उसे किसी ने कुछ नहीं कहा।’
Border-Gavaskar Trophy, 2024/25
Australia
104(51.2)& 238(58.4)
India
150(49.4)& 487/6dec
Match Ended ( Day 4 – 1st Test )
India beat Australia by 295 runs
सुनील गावस्कर ने अंपायर्स पर उठाए सवाल
इरफान पठान ने कहा कि यह अंपायर का काम है। गावस्कर भी पठान से सहमत दिखाई दिए। उन्होंने कहा, ‘अंपायर सिर्फ देख रहे हैं। रोहित शर्मा और मार्नस लाबुशेन जब बात कर रहे हैं तो अंपायर पिच सिर्फ देख रहे हैं।’ गावस्कर और इरफान की बातचीत से साफ लग रहा था कि वह अंपायर्स पर जानबूझकर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की गलती नजरअंदाज करने का आरोप लगा रहे हैं।
मैच का हाल
ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले सैम कोनस्टास के आक्रामक अर्धशतक समेत शीर्ष क्रम के मजबूत प्रदर्शन के दम पर चौथे टेस्ट के पहले दिन गुरुवार को छह विकेट पर 311 रन बना लिये। पहले दो सत्र का खेल ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा जिसके लिये ख्वाजा और कोंस्टास के अलावा मार्नस लाबुशन (145 गेंद में 72 रन ) और स्टीव स्मिथ (111 गेंद में नाबाद 68 रन ) ने अर्धशतक लगाये। आखिरी सत्र बुमराह का रहा जिन्होंने भारत की मैच में वापसी कराई। बुमराह के अब श्रृंखला में 24 विकेट हो गए हैं। पूरी मैच रिपोर्ट यहां क्लिक करके पढ़ें।