प्रो-कबड्डी लीग सीजन-5 में रविवार को खेले गए 126वें मैच में बेंगलुरु बुल्स ने यूपी योद्धा को हरा दिया। श्री शिव छत्रपति खेल परिसर में खेले गए इस मैच में बेंगलुरु ने यूपी को 38-32 से मात दी। बेंगलुरु के आगे यूपी का हर खिलाड़ी पस्त नजर आ रहा था। इस मैच में अपनी टीम के लिए अनुभवी रेडर ऋषांक देवाडिगा और कप्तान नितिन तोमर भी कुछ नहीं कर पा रहे थे।

बेंगलुरु के लिए महेंद्र सिंह, कप्तान रोहित कुमार, अजय कुमार और रविंदर पहल सफल रेड मारकर यूपी का डिफेंस कमजोर कर रहे थे। बेंगलुरु ने अपना डिफेंस मजबूत रखा हुआ था, जिसे भेद पाना यूपी के रेडरों के लिए मुश्किल हो रहा था। इस बीच, आगे बढ़ते हुए बेंगलुरु ने यूपी को ऑल आउट किया और पहले हाफ की समाप्ति तक 19-9 की मजबूत बढ़त हासिल कर ली।

दूसरे हाफ में भी बेंगलुरु ने यूपी को खेल में वापसी नहीं करने दी और अपने खेल को बरकरार रखा। इसके तहत अंतिम बचे 11 मिनट में रोहित की टीम ने यूपी पर 29-20 से बढ़त ले ली। महेंद्र और रोहित यूपी के डिफेंस को हर प्रकार से तोड़ रहे थे और वहीं ऋषांक, सुरेंद्र सिंह और नितेश कुमार यूपी को आगे बढ़ाने की कोशिश में लगे हुए थे। मैच की समाप्ति के लिए पांच मिनट का समय बचा था और बेंगलुरु ने यूपी को 34-28 से पीछे कर दिया। यूपी के लिए मैच में वापसी कर पाना नामुमकिन था। इस कारण अपनी कोशिशों के बावजूद उसे बेंगलुरु ने 38-32 से मात दी।

[show_kabbadi_matchcenter matchid=”411″]

बेंगलुरु बुल्स ने आखिरी सेकेंड में अपना रिव्यू गंवाया। यूपी योद्धा ने प्लेऑफ में जगह बना ली है। यूपी ने मुकाबला 38-32 से जीता। 

-मैच खत्म होने में 2 मिनट का समय बाकी। इसी बीच रिशांक देवाडिगा टैकल। यूपी पूरे मैच वापसी की कोशिश करता रहा मगर बेंगलुरु ने उसे मौका नहीं दिया है। बेंगलुरु 36, यूपी 31

बेंगलुरु ने महेश गौड़ को सुपर टैकल किया। मनिंदर सिंह ने इस मैच में 9 टैकल प्वाइंट जुटा लिए हैं। बेंगलुरु बुल्स ऑलआउट के करीब और इसी बीच यूपी ऑलआउट। बेंगलुरु बुल्स 33, यूपी 27

-सुरेंद्र सिंह सुपर-10 से एक प्वाइंट दूर। बेंगलुरु बुल्स का डिफेंस 12 प्वाइंट ले चुका है। इसी बीच चेतन पहल टैकल। यूपी मुकाबले में 8 अंक से पिछड़ता हुआ। बेंगलुरु 29, यूपी 21

-मनिंदर सिंह ने रिशांक को सुपर टैकल किया। मैच में रिशांक पांचवीं बार आउट। मैच खत्म होने में 10 मिनट बाकी। सुरेंद्र सिंह मैच में 9, जबकि रोहित कुमार 7 प्वाइंट ले चुके हैं। बेंगलुरु 29, यूपी 20

-रिशांक देवाडिगा 28वें मिनट तक सिर्फ 2 ही प्वाइंट जुटा सके हैं। आज इन्हीं के कंधों पर यूपी की जिम्मेदारी है। वहीं सुरेंद्र सिंह 7 रेड प्वाइंट जुटा चुके हैं। बेंगलुरु 20, बेंगलुरु 26

महेंद्र सिंह इस सीजन का तीसरा हाई-5 पूरा कर चुके हैं। कुलदीप ने उन्हें अगली रेड में टैकल किया। इसी के साथ यूपी 26वें मिनट फिर से ऑलआउट। बेंगलुरु 26, यूपी 15

-यूपी योद्धा ऑलआउट के करीब। इसी बीच सुरेंद्र सिंह ने सुपर रेड में यूपी के लिए 3 प्वाइंट्स जुटाए। रिशांक देवाडिगा पिछले 13 मिनट से बाहर हैं। बेंगलुरु बुल्स 21, जबकि यूपी 14

-दूसरा हाफ शुरू हो चुका है। सुरेंद्र सिंह 2 प्वाइंट जुटा चुके हैं। सुपर टैकल ऑन। इसी बीच रोहित कुमार ने रनिंग हैंड टच के जरिए प्वाइंट लिया। बेंगलुरु 20, यूपी 10

रिशांक देवाडिगा मैच में चौथी बार आउट। डू ऑर डाई रेड में रोहित कुमार ने प्वाइंट जुटाया। यूपी पहले हाफ में 10 प्वाइंट से पिछड़ता हुआ। बेंगलुरु बुल्स 19, यूपी योद्धा 9

मैच के 16वें मिनट यूपी योद्धा ऑलआउट। बेंगलुरु के पास 7 प्वाइंट्स की लीड। पिछले 5 मिनट में बेंगलुरु 9, जबकि यूपी 0 प्वाइंट जुटा सका है। बेंगलुरु 16, यूपी 9

-मैच के 13वें मिनट तक मुकाबला 9-9 की बराबरी पर आ चुका है। बेंगलुरु बुल्स को 4 रेड प्वाइंट्स मिले हैं। वहीं डू ऑर डाई रेड में सुरेंद्र सिंह नाकाम। यूपी 9, बेंगलुरु 11

-यूपी ने सुपर टैकल किया। बेंगलुरु यहां से अपनी लीड गंवा चुका है। यूपी के पास 2 प्वाइंट की लीड है। अजय कुमार रेड में शानदार खेल दिखाते हुए। बेंगलुरु बुल्स 7, यूपी 9

-अजय ने रेड में प्वाइंट लिया। रिशांक देवाडिगा इस सीजन 147 अंक ले चुके हैं। पहले पांच मिनट तक यूपी ने 2 प्वाइंट्स की लीड बना रखी है। बेंगलुरु बुल्स 3, यूपी योद्धा 5

-यूपी ने बोनस के साथ खाता खोला। पहले डेढ़ मिनट तक दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं। रिशांक देवाडिगा ने रेड में प्वाइंट्स लिए। प्रीतम छिल्लर और मनिंदर सिंह आउट। यूपी 3, बेंगलुरु 1

यूपी ने टॉस जीतकर कोर्ट चुना है। नितिन तोमर आज का मैच नहीं खेल रहे हैं। रिशांक देवाडिगा पर नितिन के ना होने से ज्यादा दबाव बढ़ेगा। वहीं बेंगलुरु के लिए अजय कुमार रेडिंग में शानदार खेल दिखाना चाहेंगे।

-मैच शुरू होने में 15 मिनट का समय बाकी है। दर्शकों के बीच मैच को लेकर बेहद उत्साह नजर आ रहा है। दोनों टीमें काफी जोश में नजर आ रही है।

बेंगलुरु बुल्स :

रेडर – अजय कुमार, गुरविंदर सिंह, हरीक नाइक, रोहित, रोहित कुमार, सिनोथरन कनेशाराजाह, सुमित सिंह

डिफेंडर – कुलदीप सिंह, महेंद्र सिंह, प्रदीप नरवाल, रविंदर पहल, सचिन कुमार

ऑलराउंडर – अमित, अंकित सांगवान, संजय श्रीनाथ, आशीष कुमार

यूपी योद्धा :

रेडर- अजवेंद्र सिंह, गुलवीर सिंह, महेश गोंड, नितिन तोमर, रिशांक देवडिगा, सुलेमान कबीर, सुरेंद्र सिंह

डिफेंडर – गुरविंदर सिंह, हादी तजीक, जीवा कुमार, नितेश कुमार, रोहित कुमार जूनियर, सनोज कुमार, संतोष बीएस

ऑलराउंडर- पंकज राजेश नरवाल, सुनील