टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या 30 जुलाई 2020 को पिता बने थे। उनकी वाइफ नताशा स्टेनकोविक ने बेटे को जन्म दिया था। चूंकि हार्दिक और नताशा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं, इसलिए बेटे के जन्म के बाद भी वे आए दिन तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। इस बीच, नताशा ने एक ऐसी तस्वीर शेयर की, जिसे देखकर एकबारगी सभी हैरान रह गए।
नताशा ने इंस्टाग्राम पर बेबी बंप के साथ फोटो शेयर की है। उनकी यह पोस्ट थोड़ी ही देर में वायरल हो गई। हालांकि, नताशा ने फोटो के कैप्शन में स्पष्ट कर दिया है कि यह एक थ्रो बैक पिक है। इसके बावजूद लोग उनकी पोस्ट देखने के बाद आश्चर्यचकित हो रहे हैं। हालांकि, गौर से कैप्शन पढ़ने वाले सोशल मीडिया यूजर्स उनकी इस पोस्ट का खासा पसंद कर रहे हैं। नताशा ने दो तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ‘Some throwback…।’ यानी उन्होंने अपनी इस पोस्ट में प्रेग्नेंसी के दौरान की तस्वीर साझी की है। जब उन्होंने बेबी बंप के साथ फोटो शूट कराया रहा होगा।
उनकी इस तस्वीर पर हार्दिक ने भी रिएक्शन दिया है। हार्दिक ने रेड हार्ट वाली इमोजी पोस्ट की है। हार्दिक इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में हिस्सा लेने के लिए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) गए हुए हैं। आईपीएल 2020 इस साल यूएई में 19 सितंबर से 10 नवंबर तक खेला जाना है। बता दें कि नताशा से पहले हार्दिक ने भी थ्रो बैक तस्वीर शेयर की थी। उस तस्वीर में हार्दिक और नताशा एक लग्जरी कार में बैठे दिख रहे हैं। इसके कैप्शन में हार्दिक ने लिखा, ‘Watch-u lookin at?’
यही नहीं आईपीएल की फ्रैंचाइजी मुंबई इंडियंस का हिस्सा हार्दिक ने हाल ही में नताशा के साथ की गई वीडियो कॉल का एक स्क्रीनशॉट इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। स्क्रीनशॉट में नताशा और उनका बेटा नजर आ रहा है, वहीं ऊपर हार्दिक पंड्या दिख रहे हैं, जो यूएई से उनसे बात कर रहे हैं। बात अगर हार्दिक के वर्कफ्रंट की करें तो उन्होंने अब तक 11 टेस्ट मैचों में 532 रन बनाए हैं। इसमें एक शतक और 4 अर्धशतक हैं। वहीं उन्होंने 54 वनडे मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 29.9 के औसत से 957 रन बनाए हैं। हार्दिक ने 40 टी20 मैचों में 310 रन बनाए हैं।