इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने शनिवार को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया। ब्रॉड ने ‘स्काई स्पोर्ट्स’ से कहा कि यह उनका अंतिम टेस्ट होगा। उन्होंने कहा, ‘‘मैं जानता हूं कि मैं अपने पसंदीदा खेल क्रिकेट को छोड़ना चाहता था। मैं अपने साथी खिलाड़ियों के साथ खेलते हुए इससे अलविदा कहना चाहता था। ’ अपने संन्यास का ऐलान करते हुए ब्रॉड को युवराज सिंह के छह छक्के भी याद आ गए।
स्टुअर्ट ब्रॉड ने खाए थे छह छक्के
साल 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में युवराज सिंह ने इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में छह छक्के लगाए थे। उस समय ब्रॉड महज 21 साल के थे। स्टुअर्ट ब्रॉड ने बताया कि उस एक मैच से उनकी जिंदगी में काफी कुछ बदल गया।
ब्रॉड पर हुआ था गहरा असर
ब्रॉड ने एशेज के पांचवें टेस्ट के तीसरे दिन उस ओवर को याद किया। उन्होंने कहा, ‘वह दिन मेरे लिए बहुत मुश्किल था। मैं शायद 21-22 साल का था। मैं उससे काफी कुछ सीखा। मेरा सारा मेंटल रूटीन उसी पर निर्भर करता है। मैं गेंदबाजी करने से पहले कुछ नहीं करता था, मेरे फोकस में कमी थी।’ उन्होंने आगे कहा, ‘उस अनुभव से मेरा वॉरियर मूड शुरू हुआ। मैं चाहता था कि काश वैसा नहीं होता। उस मैच की वजह से हम वर्ल्ड कप से बाहर नहीं हुए लेकिन उस दिन ने मुझे वह बनाया जो मैं आज हूं।’
द्रविड़ ने की ब्रॉड की तारीफ
भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने संन्यास की घोषणा करने वाले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टूअर्ट ब्रॉड की तारीफ की और कहा कि जेम्स एंडरसन के साथ जोड़ी क्रिकेट जगत में हमेशा याद रखी जाएगी। द्रविड़ ने दूसरे वनडे में भारत की वेस्टइंडीज से छह विकेट से हार के बाद कहा, ‘‘वह (ब्रॉड) शानदार गेंदबाज रहे हैं। वह एक महान गेंदबाज हैं। जिम्मी एंडरसन के साथ उनकी जोड़ी को हमेशा याद रखा जाएगा।’’ उन्होंने कहा,‘‘एंडरसन और ब्रॉड पूरे दशक तक इंग्लैंड के लिए खेलते रहे और उन्होंने वास्तव में शानदार प्रदर्शन किया। टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट लेना और कई टेस्ट मैच खेलना, ऐसा कोई विशिष्ट क्रिकेटर ही कर सकता है।’’