Stuart Broad Retirement: इग्लैंड क्रिकेट टीम के 37 वर्षीय तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने इंटरनेशनल क्रिकेट से अपनी रिटायरमेंट की घोषणा कर दी। ब्रॉड इस वक्त एशेज टेस्ट सीरीज 2023 के आखिरी मैच में खेल रहे हैं। इस मैच में तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद उन्होंने अपने संन्यास की घोषणा कर दी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लंदन के ओवल में खेला जा रहा यह टेस्ट मैच उनके करियर का आखिरी मैच होगा। इसके बाद स्टुअर्ट ब्रॉड का जलवा मैदान पर नहीं दिखाई देगा। उन्होंने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की शुरुआत 2006 में की थी और 17 साल के बाद यानी 2023 में उन्होंने क्रिकेट से रिटायरमेंट ले ली।
स्टुअर्ट ब्रॉड ने स्काई क्रिकेट पर रिटायरमेंट घोषणा करते हुए कहा, ” सोमवार को क्रिकेट का मेरा आखिरी मैच होगा। यह एक अद्भुत यात्रा रही है। नॉटिंघमशायर और इंग्लैंड का बैज पहनना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। मैं अब भी क्रिकेट को उतना ही पसंद करता हूं जितना पहले कभी करता था। इस सीरीज का हिस्सा होना एक अद्भुत है। मैं शीर्ष पर अपना करियर खत्म करना चाहता था।”
ब्रॉड का क्रिकेट करियर
स्टुअर्ट ब्रॉड ने इंग्लैंड के लिए अपने क्रिकेट करियर में 167 टेस्ट मैच खेले थे जिसमें उन्होंने कुल 602 विकेट लिए थे। वहीं वनडे क्रिकेट की बात करें तो उन्होंने इस टीम के लिए खेले 121 वनडे मैचों में 178 विकेट लिए थे। उन्होंने इंग्लैंड के लिए 56 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले थे जिसमें उन्होंने 65 विकेट हासिल किए थे। टेस्ट में उनका एक मैच में बेस्ट प्रदर्शन 121 रन देकर 11 विकेट रहा था तो वहीं वनडे में उनका बेस्ट प्रदर्शन 23 रन देकर 5 विकेट था। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका बेस्ट प्रदर्शन 24 रन देकर 4 विकेट था।
युवराज सिंह ने लगाए थे ब्रॉड के एक ओवर में छह छक्के
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज युवराज सिंह ने टी20 वर्ल्ड कप 2007 में ब्रॉड के एक ओवर में छह गेंदों पर छह छक्के लगाए थे और उन्हें इसके लिए हमेशा याद किया जाता है। टी20 क्रिकेट में वो पहले ऐसे गेंदबाज थे जिनकी छह गेंदों पर छह छक्के लगे थे। स्टुअर्ड ब्रॉड पूर्व क्रिकेटर और आईसीसी मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड के बेटे हैं।