पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के बाद ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम के ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप से अपने संन्यास की घोषणा कर दी थी। इसके बाद यह चर्चा जोरों पर थी कि उनकी जगह टेस्ट में अब कंगारू टीम की तरफ से कौन ओपनिंग करेगा। बाद में यह साफ हो गया कि स्टीव स्मिथ यह जिम्मेदारी निभाएंगे क्योंकि उन्होंने खुद भी ओपनिंग करने की बात कही थी। अब स्टीव स्मिथ बतौर टेस्ट ओपनर पहली सीरीज वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी धरती पर खेलेंगे।
बल्लेबाजी के लिए इंतजार करन नहीं है पसंद
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अब स्टीव स्मिथ कंगारू टीम के लिए उस्मान ख्वाजा के साथ ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे तो वहीं मार्नस लाबुशेन तीसरे नंबर पर खेलेंगे। अब स्टीव स्मिथ ने टेस्ट में ओपनिंग की जिम्मदारी क्यों ली इसके बारे में खुलासा किया। फॉक्स स्पोर्ट्स पर बात करते हुए स्मिथ ने कहा कि जब से मार्नस तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं मैं काफी लंबे समय तक बल्लेबाजी के लिए इंतजार करता रह जाता हूं। मुझे बल्लेबाजी के लिए इंतजार करना पसंद नहीं है और इसलिए मैंने सोचा कि ओपनिंग करना बेहतर होगा। इस तरह से आप कैमरन ग्रीन को भी शामिल कर सकते हैं और अपने बेस्ट छह बल्लेबाजों के साथ खेल सकते हैं।
नई गेंद का सामना करना है पसंद
ओपनर के तौर पर अपनी भूमिका के बारे में बात करते हुए स्मिथ ने कहा कि मैं इसे लेकर उत्साहित हूं और मुझे नहीं गेंद का सामना करना पसंद है। अगर आप एशेज 2019 को देखें तो मैंने वहां ज्यादातर तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की थी और नई गेंद का सामना कर रहा था। मैंने कई साल तक नंबर 3 पर बल्लेबाजी की थी और नई गेंद के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था इसलिए मेरे लिए कुछ नया और विदेशी नहीं है। मुझे नई गेंद का सामना करना पसंद है और मैं बतौर ओपनर मिलने वाली चुनौती की इंतजार कर रहा हूं।
