डेविड वॉर्नर ने टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए जिस तरह का प्रदर्शन किया और पिछले कई साल से उन्होंने ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाली है वह काबिलेतारीफ है और कंगारू टीम के लिए उनका रिप्लेसमेंट खोजना आसान नहीं होने वाला है। हालांकि डेविड वॉर्नर की जगह कौन ले सकता है इसे लेकर कई पूर्व दिग्गजों ने अपनी-अपनी राय दी है, लेकिन इन सारी बातों के बीच कंगारू टीम के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने स्टीव स्मिथ का नाम लेकर सबको चौंका दिया। स्टीव स्मिथ इस टीम के स्टार बल्लेबाज हैं, लेकिन उन्होंने कभी टेस्ट में ओपनिंग नहीं की है, लेकिन शेन ने बताया कि क्यों स्मिथ इसके लिए सबसे योग्य हैं।

स्मिथ को ऊपर प्रमोट करना है शानदार आइडिया

शेन वॉटसन का मानना है कि अगर डेविड वॉर्नर की जगह टेस्ट में स्मिथ को प्रमोट किया जाता है तो यह बुरा आइडिया नहीं है। वॉर्नर पाकिस्तान के खिलाफ खेल रहे तीसरे टेस्ट मैच के बाद टेस्ट क्रिकेट से रिटायर हो जाएंगे और कंगारू टीम उनके रिप्लेसमेंट की खोज कर रही है जिसें मार्कस हैरिस, कैमरून ग्रीन और मैट रेनशॉ जैसे खिलाड़ियों को बड़ा दावेदार माना जा रहा है। फॉक्स स्पोर्ट्स से बात करते हुए शेन ने कहा कि स्मिथ को ओपनिंग की भूमिका के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इसका कारण यह है कि स्मिथ नंबर 3 पर सफल रहे हैं और इस स्थिति में वह ओपनिंग की जिम्मेदारी निभा सकते हैं। इस नंबर पर उन्होंने टीम के लिए रन बनाए हैं।

स्मिथ को चुनौती देना जरूरी

शेन वॉटसन ने कहा कि स्टीव स्मिथ को इस तरह की चुनौती की जरूरत हो सकती है क्योंकि अगर उन्हें यह चुनौती नहीं दी गई तो यह स्टार बल्लेबाज जल्द ही अपना करियर खत्म करने का फैसला कर सकते हैं। वह बल्लेबाजी की शुरुआत कर सकते हैं क्योंकि उनके पास तकनीक है और चुनौती की उन्हें जरूरत है। शेन ने कहा कि मेरी सबसे बड़ी चिंता यही है कि अगर उन्हें इस तरह की चुनौती नहीं दी गई तो वह समय से पहले ही अपने करियर को खत्म करने की घोषणा भी कर सकते हैं। आपको बता दें कि स्मिथ ने टी20 आई में अपनी टीम के लिए ओपनिंग की है, लेकिन टेस्ट और वनडे में उनका बेस्ट पोजीशन नंबर 3 ही रहा है। टेस्ट क्रिकेट में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए उनका औसत 67 से ज्यादा रहा है।