Ashes Test Series 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुरू होने वाले पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम को बड़ा झटका लगा है क्योंकि इस टीम के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ चोटिल हो गए हैं। 16 जून से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए अभ्यास कर रहे स्मिथ को नेट में बल्लेबाजी का अभ्यास करने के दौरान ऊंगली में चोट लग गई। इसके बाद उन्होंने प्रैक्टिस करनी छोड़ दी और कुछ देर के बाद वो अभ्यास छोड़कर बैठे हुए नजर आए। जब मेडिकल टीम उनकी ऊंगली की चोट की जांच कर रही थी तब वो दर्द में नजर आए थे।
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीजी का पहला मुकाबला एजबेस्टन में 16 जून से खेला जाएगा। वैसे स्टीव स्मिथ की चोट कितनी गंभीर है इसका पता नहीं लग पाया है, लेकिन अगर उनकी चोट गंभीर होती है और वो पहले टेस्ट से बाहर हो जाते हैं तो ये कंगारू टीम के लिए बड़ा सैटबैक होगा। आपको बता दें कि आईसीसी की हालिया टेस्ट रैंकिंग में वो दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं जबकि पहले नंबर पर उनके साथी बल्लेबाज मार्नस लाबूसाने मौजूद हैं।
स्टीव स्मिथ ने हाल ही में भारत के लिए खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल मैच की पहली पारी में भारत के खिलाफ 121 रन की अहम पारी खेली थी और इस मुकाबले में टीम इंडिया को 209 रन से बड़ी हार मिली थी। स्टीव स्मिथ इस टीम के स्टार बल्लेबाज हैं और टेस्ट क्रिकेट में अभी उनका औसत 60.04 का है। स्मिथ का इंग्लैंड के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में खेलना तय है, लेकिन अगर उनकी चोट गंभीर होती है तो ये मुश्किल हो सकता है। इंग्लैंड की टीम इस बार एशेज टेस्ट सीरीज की पिछली हार का बदला लेने के लिए भी प्रतिबद्ध दिख रही है। इस टीम को पिछली बार ऑस्ट्रेलिया ने 4-0 से हराया था।
एशेज टेस्ट सीरीज का कार्यक्रम
पहला टेस्ट, शुक्रवार 16 जून – मंगलवार 20 जून, एजबेस्टन
दूसरा टेस्ट, बुधवार 28 जून-रविवार 2 जुलाई, लॉर्ड्स
तीसरा टेस्ट, गुरुवार 6 जुलाई-सोमवार 10 जुलाई, हेडिंग्ले
चौथा टेस्ट, बुधवार 19 जुलाई से रविवार 23 जुलाई, अमीरात ओल्ड ट्रैफर्ड
5वां टेस्ट, गुरुवार 27 जुलाई-सोमवार 31, ओवल
पहले दो टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम:
पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लबसचगने, नाथन लियोन, मिशेल मार्श, टोड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिशेल स्टार्क, डेविड वॉर्नर।
पहले दो एशेज टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम:
बेन स्टोक्स (कप्तान), मोइन अली, जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, स्टुअर्ट ब्रॉड, हैरी ब्रूक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, डैन लॉरेंस, ओली पोप, मैथ्यू पॉट्स, ओली रॉबिन्सन, जो रूट, जोश टंग, क्रिस वोक्स, मार्क वुड।