चक्रवात मिचौंग ने चेन्नई में अपना कहर दिखाना शुरू कर दिया है। चेन्नई के कई शहरी और ग्रामीण इलाके इस चक्रवात की चपेट में हैं। मूसलाधार बारिश और तेज हवाओं ने जन जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। सोमवार को 11 बजे तक के लिए चेन्नई एयरपोर्ट को भी बंद रखा गया जबकि एयरपोर्ट के लिए और उसके आसपास के इलाकों में आवाजाही बंद कर दी गई। चेन्नई के इन हालात को देख श्रीलंका में बैठा एक क्रिकेटर बेचैन हो गया है।
क्या कहा है महेश तीक्षणा ने?
दरअसल, श्रीलंकाई स्पिनर महेश तीक्षणा ने तमिलनाडु के हालात पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने ट्विटर पर एक पोस्ट के जरिए कहा है कि अपने दूसरेघर से संबंधित कुछ फुटेज को देखकर मैं परेशान हूं। चक्रवात मिचौंग ने जिन लोगों को प्रभावित किया है उनके लिए मेरी प्रार्थनाएं हैं और बहुत सारा प्यार है। मेरी यही कामना है कि सभी सुरक्षित रहें, हम इन हालात में एकसाथ हैं। बता दें कि महेश तीक्षणा ने चेन्नई को अपना दूसरा घर बताया है।
तीक्षणा की पोस्ट में चेन्नई के भयावह हालात दिखे
महेश तीक्षणा आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ही खेलते है और यही वजह है कि उन्होंने चेन्नई को अपना दूसरा घर बताया है। तीक्षणा ने अपनी इस पोस्ट के साथ एक वीडियो भी साझा किया है, जिसमें चेन्नई की बाढ़ नजर आ रही है। किसी इलाके के इस वीडियो में बाढ़ का पानी गाड़ियों को बहा कर ले जा रहा है। इस वीडियो में रनवे पर भी पानी भरा दिख रहा है, जिसकी वजह से प्लेन भी रनवे पर फंसा हुआ है।
अगले 24 घंटे में भूस्खलन की संभावना
बता दें कि चक्रवात मिचौंग के कारण सोमवार को चेन्नई और उसके आसपास के इलाकों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई। इस बारिश और जलभराव के कारण अगले 24 घंटे में भूस्खलन की भी आशंका है। शहर के कई हिस्सों में बाढ़ आ गई है। स्कूल और दफ्तर बंद कर दिए गए हैं। जबकि कई फ्लाइट रोकी जा चुकी हैं। बाढ़ वाले इलाकों से लोगों का रेस्क्यू किया जा रहा है। बाढ़ के कारण रिहायशी इलाकों में गाड़ियां पानी के बहाव में बहती दिख रही हैं।
अश्विन और कार्तिक ने दी प्रतिक्रिया
चेन्नई की स्थिति पर महेश तीक्षणा से पहले भारतीय क्रिकेटर और तमिलनाडु के कप्तान दिनेश कार्तिक ने भी एक पोस्ट के जरिए कहा था कि लोग कृपया अपनी सुरक्षा को प्राथमिकता दें और जितना हो सके घरों के अंदर ही रहें। चेन्नई के लोगों के लिए यह बहुत मुश्किल समय है। स्थिति को सुधारने के लिए अथक प्रयास कर रहे अधिकारियों के मेरा सलाम है। हम सब इसमें सहयोग करें और मिलकर इस आपदा से निपटें। कार्तिक के अलावा अश्विन ने भी स्थिति पर चिंता व्यक्त की है।