एकदिवसीय मैचों की त्रिकोणीय श्रृंखला के तहत श्रीलंका और जिम्बाब्वे के बीच ढाका के शेरे-बांग्ला स्टेडियम में मैच चल रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने गेंदबाजी का फैसला किया। हालांकि यह फैसला उनके खिलाफ रहा और जिम्बाब्वे ने सिकंदर रजा के नाबाद 81 रनों की पारी की बदौलत 6 विकेट के नुकसान पर 290 रन का अच्छा-खासा स्कोर खड़ा किया है। पहले मैच में मेजबान बांग्लादेश ने जिम्बाम्वे को लक्ष्य का पीछा करने से रोक लिया था। अब जिम्बाब्वे को अपना प्रदर्शन सुधारना होगा और श्रीलंका के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करना होगा। वहीं, श्रीलंका की टीम में कई बदलाव हुए हैं और टीम सालभर से अच्छा प्रदर्शन कर पाने में नाकाम रही है। श्रीलंका को एंजेलो मैथ्यूज की कप्तानी में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।
टीमें इस प्रकार हैं: श्रीलंका: उपुल थरंगा, कुसल परेरा, दिनेश चांदीमल, एंजेलो मैथ्यूज (कप्तान), कुसल मेंडिस, असिला गुणरत्ने, थिसारा परेरा, अकिला धनंजय, सुरंगा लकमल, वानिदू हसरंगा, दुष्मंता चमीरा।
जिम्बाब्वे: हैमिल्टन मसकजा, सोलोमन मीरे, पीटर मूर, ब्रेंडन टेलर, क्रेश इरविन, सिकंदर रजा, मैल्कम वालर, ग्रीएम क्रेमर (कप्तान), काइल जार्विस, तेंदाई चतारा, ब्लेसिंग मुजराबानी।