Sri Lanka vs Bangladesh, Match Highlights: श्रीलंका एशिया कप 2022 के सुपर-4 में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन गई। उसने एक सिंतबर 2022 को बांग्लादेश को 2 विकेट से हराया। दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में श्रीलंका ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 183 रन बनाए। बांग्लादेश का संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के किसी मैदान पर यह अब तक का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। इससे पहले उसने 2021 में शारजाह में श्रीलंका के ही खिलाफ 20 ओवर में 4 विकेट पर 171 रन बनाए थे।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम ने 19.2 ओवर में 184 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। इस हार के साथ ही बांग्लादेश एशिया कप की खिताब की रेस से बाहर हो गया। अफगानिस्तान और भारत पहले ही सुपर-4 में पहुंच चुके हैं। श्रीलंका ग्रुप बी से सुपर-4 में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनी। दो सितंबर को पाकिस्तान और हॉन्गकॉन्ग का मुकाबला है। उस मैच में जो टीम जीतेगी वह सुपर-4 में जगह बनाएगी।

श्रीलंका संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में सर्वोच्च लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा करने वाली टीम भी बनी। इससे पहले 2016 में अफगानिस्तान ने दुबई में यूएई के खिलाफ 180 रन का लक्ष्य हासिल किया था। टी20 इंटरनेशनल में श्रीलंका की ओर से सफलतापूर्वक पीछा किया गया यह दूसरा सर्वोच्च लक्ष्य है। श्रीलंका ने 2018 में मीरपुर में बांग्लादेश के खिलाफ ही 194 रन का लक्ष्य हासिल किया था।

श्रीलंका की ओर से कुसल मेंडिस 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 37 गेंद में 60 रन बनाए। कप्तान दासुन शनाका 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 33 गेंद में 45 रन बनाकर पवेलियन लौटे। चामिका करुणारत्ने 10 गेंद में 16 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें शाकिब अल हसन ने 19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर डायरेक्ट हिट से रन आउट किया। असिथा फर्नांडो ने 2 चौके की मदद से 3 गेंद में नाबाद 10 रन बनाए।

बांग्लादेश के लिए डेब्यू मैन इबादत हुसैन ने 3 विकेट जरूर लिए, लेकिन वह काफी महंगे साबित हुए। उन्होंने 4 ओवर में 51 रन लुटाए। इसके अलावा तस्कीन अहमद ने 4 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट लिए। मेहदी हसन ने 2.2 ओवर में 30 रन दिए। हालांकि, वह एक विकेट भी लेने में सफल रहे। मुस्तफिजुर रहमान ने 4 ओवर में 32 रन देकर एक विकेट झटका।

इससे पहले बांग्लादेश की ओर से अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, महमूदुल्लाह और मोसादेक हुसैन ने आक्रामक पारियां खेलीं। पारी का आगाज करते हुए मेहदी हसन मिराज ने 26 गेंद में दो चौके और दो छक्के की मदद से 38 रन बनाए। विकेटों के गिरने के बीच अफीफ हुसैन (22 गेंद में 39 रन) और अनुभवी महमुदुल्लाह (22 गेंद में 27 रन) ने 5वें विकेट के लिए 57 रन की साझेदारी कर बड़े स्कोर की नींव रखी।

अफीफ ने अपनी पारी में चार चौके और दो छक्के, जबकि महमूदुल्लाह ने एक चौका और एक छक्का लगाया। मोसादेक हुसैन ने आखिरी ओवरों में नौ गेंद की नाबाद पारी में चार चौकों की मदद से 24 रन बनाकर टीम के स्कोर को 183 के पार पहुंचाया। बांग्लादेश ने आखिरी पांच ओवरों में 60 रन बटोरे। टीम के लिए कप्तान शाकिब अल हसन ने 22 गेंद में 24 रन का योगदान दिया।

इस मैच में दोनों टीमें इन खिलाड़ियों के साथ उतरी थीं।

बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन: शाकिब अल हसन (कप्तान), शब्बीर रहमान, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), अफिफ हुसैन, महमूदुल्लाह, मोसादेक हुसैन, मेहदी हसन, तस्कीन अहमद, मेहदी हसन मिराज, मुस्तफिजुर रहमान, एबादत हुसैन।

श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन: दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निसानका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चरित असलंका, दानुष्का गुणाथिलका, भानुका राजपक्षे, वनिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश थीक्षाना, दिलशान मदुशंका, असिथा फर्नांडो।