श्रीलंका के पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर सचित्रा सेनानायके को सोमवार को एक स्थानीय अदालत ने विदेश की यात्रा करने से प्रतिबंधित कर दिया क्योंकि उनपर मैच फिक्स करने का आरोप लगा है। सेनानायके (38 वर्ष) ने 2012 और 2016 के बीच एक टेस्ट, 49 वनडे और 24 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। उन पर 2020 लंका प्रीमियर लीग के मैच फिक्स करने की कोशिश करने का आरोप लगा है।
सचित्रा सेनानायके ने कथित रूप से दो खिलाड़ियों को टेलीफोन पर मैच फिक्स करने के लिये प्रलोभन दिया था। कोलंबो की ‘चीफ मजिस्ट्रेट’ अदालत ने आव्रजन और उत्प्रवासक महानियंत्रक को सेनानायके पर यात्रा प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया, जो तीन महीने के लिए प्रभावी होगा। अटार्नी जनरल के विभाग को अदालत का यह आदेश मिला। अदालत को बताया गया कि अटार्नी जनरल को खेल मंत्रालय की विशेष जांच इकाई से पूर्व ऑफ स्पिनर के खिलाफ आपराधिक आरोप तय करने का निर्देश मिला है।
सचित्रा सेनानायके का इंटरनेशनल करियर
सचित्रा सेनानायके ने 49 वनडे मैच में 35.36 के औसत और 4.77 की इकॉनमी से 53 विकेट लिए। इसके अलावा उन्होंने 24 टी20 मैचों में 21.96 के औसत और 6.78 की इकॉनमी से 25 विकेट लिए। उन्होंने एक टेस्ट खेला और कोई विकेट नहीं लिया। सेनानायके आईपीएल में भी खेल चुके हैं। साल 2013 में वह कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का हिस्सा रहे। उन्होंने 8 मैच में 23.22 के औसत और 6.53 की इकॉनमी से 9 विरेट लिए।
इंटरनेशनल क्रिकेट में गेंदबाजी पर लगी थी रोक
सचित्रा सेनानायके ने अपना इंटरनेशनल करियर में पहला मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था। उन्होंने वनडे मैच से अपने करियर की शुरुआत की। आखिरी मैच उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोलंबो में 9 सितंबर 2016 को खेला था। यह एक टी20 मैच था। साल 2014 में संदिग्ध एक्शन के कारण इंटरनेशनल क्रिकेट में उनकी गेंदबाजी पर रोक भी लगी थी। वह नवंबर 2014 में एक्शन सुधारकर मैदान पर लौट गए थे। वह जोस बटलर को नॉन स्ट्राइक एंड पर रन आउट करने को लेकर भी सुर्खियों में रहे।
