अर्जुन रणतुंगा ने हाल ही में कहा था कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) का अपमान किया है। भारतीय टीम के श्रीलंका दौरे को लेकर दिए गए अपने बयान को लेकर अर्जुन रणतुंगा को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। आलोचना करने वालों में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया का नाम भी शामिल हो गया है।
दानिश कनेरिया पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टेस्ट स्पिनर हैं। दानिश कनेरिया ने अपने ताजा यूट्यूब (YouTube) वीडियो में, भारतीय क्रिकेट टीम के बारे में अपनी अरुचिकर टिप्पणियों के लिए 1996 के विश्व कप विजेता कप्तान को लताड़ा है। भारत और श्रीलंका के बीच 13 जुलाई से कोलंबो में शुरू होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज में आमना-सामना होगा। नियमित खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में बीसीसीआई ने राहुल द्रविड़ को मुख्य कोच के रूप में श्रीलंका दौरे के लिए अनुभव और युवा मिश्रण वाली एक टीम भेजी है।
हालांकि, रणतुंगा बीसीसीआई के इस कदम से खुश नहीं हैं। उन्होंने कहा था कि भारतीय टीम प्रबंधन का ‘सेकंड-स्ट्रिंग’ टीम भेजना श्रीलंकाई क्रिकेट का अपमान है। कनेरिया ने कहा, ‘रणतुंगा ने सिर्फ सुर्खियों में आने के लिए बयान दिया है। भारत एक ऐसा देश है जहां 50-60 विश्वस्तरीय खिलाड़ी हैं। वह दो-दो अंतरराष्ट्रीय टीम बना सकता है। शिखर धवन और भुवनेश्वर कुमार समेत कई खिलाड़ी लंबे समय से भारतीय टीम के साथ हैं। आपके कद के क्रिकेटर के मुंह से ऐसा बयान सुनकर दुख होता है।’
कनेरिया ने कहा, ‘श्रीलंकाई बोर्ड को तो बीसीसीआई का आभारी होना चाहिए, क्योंकि भारत के खिलाफ सीरीज उन्हें प्रायोजक और फंड लाएगी। उन्होंने कहा, ‘श्रीलंकाई क्रिकेट का पतन हो रहा है। जिस तरह से वे इंग्लैंड में सीरीज खेल रहे हैं। उसे देखकर ऐसा लगता है कि वे क्रिकेट खेलना भूल गए हैं। श्रीलंकाई बोर्ड को खुद को धन्य मानना चाहिए कि भारत अपनी टीम भेज रहा है, ताकि वह वित्तीय संकट से बाहर निकल सके।’
बता दें कि रणतुंगा की टिप्पणी के थोड़ी देर बाद ही श्रीलंका क्रिकेट की ओर से एक बयान जारी किया गया था। उसमें श्रीलंका बोर्ड ने कहा था कि भारत ने जो अपनी 20 सदस्यीय टीम भेजी है, उसमें 14 खिलाड़ी तीनों फॉर्मेट में अपने देश के लिए खेल चुके हैं। ऐसे में यह दूसरे ग्रेड की टीम नहीं है।