SRH vs RR: आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद के साथ हुआ। इस मैच में रियान पराग की कप्तानी में राजस्थान को हार का सामना करना पड़ा। रियान पराग का आईपीएल में बतौर कप्तान ये पहला मैच था, लेकिन वो प्रभावित करने में कामयाब नहीं हो पाए।

इस मैच में रियान पराग ने टॉस जीता था और फिर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद हैदराबाद के बल्लेबाजों ने जमकर बैटिंग की और 20 ओवर में 6 विकेट पर 286 रन कूट डाले। इसके जवाब में राजस्थान की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 242 रन बनाए और उसे 44 रन से हार मिली। इस मैच में रियान ने कप्तानी की, लेकिन इस टीम के रेगुलर कप्तान संजू सैमसन इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खेलते हुए नजर आए और उन्होंने विकेटकीपिंग भी नहीं की।

पूरी तरह से फिट नहीं हैं संजू सैमसन

संजू सैमसन इस वक्त पूरी तरह से फिट नहीं हैं और इसकी वजह से ना वो सिर्फ टीम के लिए कप्तानी नहीं कर रहे हैं बल्कि वो पहले मैच में यानी हैदराबाद के खिलाफ विकेटकीपिंग भी नहीं की। इस मैच में वो अपनी टीम के लिए बतौर इम्पैक्ट प्लेयर खेले, लेकिन टीम के लिए ओपन करते हुए उन्होंने अच्छी पारी खेली।

हैदराबाद के खिलाफ संजू सैमसन ने 26 गेंदों पर अर्धशतक लगाया और इस मैच में उन्होंने 37 गेंदों पर 4 छक्के और 7 चौकों की मदद से 66 रन की बेहतरीन पारी खेली और जमकर संघर्ष किया। संजू ने इस सीजन के पहले ही मैच में अर्धशतक लगाया और ये राजस्थान की तरफ से इस सीजन का पहला अर्धशतक भी था। संजू ही नहीं इस मैच में राजस्थान के लिए ध्रुव जुरैल ने भी शानदार पारी खेली और पहले 28 गेंदों पर अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की और फिर वो 35 गेंदों पर 6 छक्के और 5 चौकों की मदद से 70 रन की पारी खेलकर आउट हुए।