आईपीएल 2024 में गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अपने घर पर राजस्थान रॉयल्स का सामना करेगी। संजू सैमसन की कप्तानी राजस्थान ने अब तक केवल एक ही मुकाबला गंवाया है। वह 16 अंकों के साथ टॉप स्थान पर है। टीम का प्लेऑफ में जाना तय है। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अगर-मगर के फेर में है। नौ मैचों में पांच जीत के साथ उसके भी 10 अंक हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद की बात करें भुवनेश्वर कुमार का राजस्थान के ओपनर जोस बटलर के खिलाफ अच्छा रिकॉर्ड है। राजस्थान की टीम कई दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं ऐसे में शहबाज अहमद की जगह मयंक मारकंडे को टीम में लाया जा सकता है। हालांकि राजस्थान के बल्लेबाजों ने स्पिनर्स की जमकर कुटाई की है ऐसे में वह सोच समझ कर टीम का चुनाव करेंगे।
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग
पहले गेंदबाजी के समय– ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ऐडन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, अब्दुल समद, पैट कमिंस (कप्तान), मयंक मारकंडे/शाहबाज़ अहमद, भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन
इम्पैक्ट प्लेयर – अनमोलप्रीत सिंह
पहले बल्लेबाजी के समय – ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ऐडन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, अब्दुल समद, पैट कमिंस (कप्तान), मयंक मारकंडे/शाहबाज़ अहमद, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन,अनमोलप्रीत सिंह
इम्पैक्ट प्लेयर – जयदेव उनादकट
राजस्थान रॉयल्स के लिए अब तक उनकी गेंदबाजी बड़ी ताकत रही है। सनराइजर्स हैदराबाद के तूफानी बल्लेबाजों के सामने उनकी असल परीक्षा होगी। हैदराबाद के हेनरिक क्लासेन के खिलाफ स्पिनर युजवेंद्र चहल का अच्छा रिकॉर्ड है। वहीं ट्रैविस हेड को भी स्पिन गेंदबाजी खेलने में परेशानी होती है। चहल को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर उतारा जा रहा है और इस मैच में भी ऐसा ही देखने को मिलेगा।
राजस्थान रॉयल की संभावित प्लेइंग इलेवन
पहले गेंदबाजी के समय: यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, संदीप शर्मा
इम्पैक्ट प्लेयर-युजवेंद्र चहल
पहले बल्लेबाजी के समय: जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, संदीप शर्मा,युजवेंद्र चहल
इम्पैक्ट प्लेयर- यशस्वी जयसवाल