IPL 2023 SRH vs RR: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में रविवार को पहले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 72 रन से हरा दिया। राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सनराइजर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। राजस्थान रॉयल्स की टीम ने जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन की अर्धशतक की मदद से 20 ओवर में 5 विकेट पर 203 रन बनाए।

हैदराबाद के लिए फजहलक फारूकी ने 41 रन देकर 2 विकेट लिए। टी नटराजन ने 3 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट झटके। वहीं उमरान मलिक ने 3 ओवर में 32 रन देकर 1 विकेट लिया। सनराइजर्स हैदराबाद ने अब्दुल समद ने 32 गेंद पर 32 रन बनाए। उमरान मलिक ने 8 गेंद पर 19 रन बनाए। मयंक अग्रवाल ने 23 गेंद पर 27 रन बनाए। राजस्थान की ओर से युजवेंद्र चहल ने 4 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट लिए। ट्रेंट बोल्ड ने 4 ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट लिए। जेसन होल्डर और रविचंद्रन अश्विन ने 1-1 विकेट लिए।

पढ़ें SRH vs RR मैच का बॉल टू बॉल अपडेट

Match Ended

Indian Premier League, 2023

Sunrisers Hyderabad 
131/8 (20.0)

vs

Rajasthan Royals  
203/5 (20.0)

Match Ended ( Day – Match 4 )
Rajasthan Royals beat Sunrisers Hyderabad by 72 runs

Live Updates

Sunrisers Hyderabad vs Rajasthan Royals: संजू सैमसन की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स की टीम पिछले साल उपविजेता रही थी।

15:07 (IST) 2 Apr 2023
SRH vs RR Live: सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के चौथे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। राजस्थान रॉयल्स की टीम पहले बल्लेबाजी करेगी।

14:56 (IST) 2 Apr 2023
SRH vs RR Live: राजस्थान रॉयल्स

संजू सैमसन (कप्तान), अब्दुल बासित, मुरूगन अश्विन, रविचंद्रन अश्विन, के एम आसिफ, ट्रेंट बोल्ट, जोस बटलर, केसी करियप्पा, युजवेंद्र चहल, डी फरेरा, शिमरोन हेटमायेर, जैसन होल्डर, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, ओबेद मैकॉय, देवदत्त पड्डिकल, रियान पराग, कुणाल सिंह राठौड़, जो रूट, नवदीप सैनी, संदीप शर्मा, कुलदीप सेन, आकाश वशिष्ठ, कुलदीप यादव, एडम जंपा।

14:46 (IST) 2 Apr 2023
SRH vs RR: सनराइजर्स हैदराबाद की टीम

भुवनेश्वर कुमार, अब्दुल समाद, अभिषेक शर्मा, मयंक अग्रवाल, अनमोलप्रीत सिंह, हैरी ब्रूक, मयंक डागर, फजलहक फारूकी, अकील हुसैन, कार्तिक त्यागी, हेनरिच क्लासेन, मयंक मार्कण्डेय, टी नटराजन, नीतिश कुमार रेड्डी, ग्लेन फिलिप्स, आदिल रशीद, सनवीर सिंह, राहुल त्रिपाठी, उमरान मलिक, विवरांत शर्मा, समर्थ व्यास, वाशिंगटन सुंदर, उपेंद्र यादव।

Sunrisers Hyderabad vs Rajasthan Royals: पिछले सत्र की उपविजेता राजस्थान रॉयल्स आईपीएल के इस सत्र में रविवार को जब सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पहला मैच खेलने उतरेगी तो उसका इरादा पिछले प्रदर्शन को दोहराने का होगा। संजू सैमसन की अगुवाई में रॉयल्स ने पिछले सत्र में जबर्दस्त प्रदर्शन किया। उसके गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने सर्वाधिक विकेट लेकर परपल कैप और बल्लेबाज जोस बटलर ने सबसे ज्यादा रन बनाकर आरेंज कैप अपने नाम की थी। बेहद संतुलित और मजबूत टीम होने के साथ रॉयल्स के पास चहल, रविचंद्रन अश्विन और आस्ट्रेलिया के एडम जाम्पा के रूप में सबसे अच्छी स्पिन तिकड़ी भी है।