SRH vs RR: आईपीएल 2025 के पहले मैच में राजस्थान के लिए संजू सैमसन की जगह रियान पराग जैसे ही मैदान पर उतरे बतौर कप्तान उन्होंने इतिहास रच दिया। रियान पराग आईपीएल इतिहास में राजस्थान के लिए सबसे कम उम्र में कप्तानी करने वाले सबसे युवा कप्तान बन गए। पराग राजस्थान के पहले तीन मैचों में संजू सैमसन की जगह टीम की कप्तानी करेंगे।

राजस्थान के सबसे युवा कप्तान बने रियान पराग

राजस्थान ने अपनी टीम के युवा ऑलराउंडर रियान पराग को बड़ा अवसर दिया और पहले तीन मैचों के लिए कप्तानी करने का मौका दिया। पराग को इस टीम की कप्तानी करने का मौका 23 साल 133 दिन की उम्र में करने का मौका मिला। पराग अब इस टीम के लिए आईपीएल में कप्तानी करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए। हैदराबाद के खिलाफ संजू सैमसन को राजस्थान टीम में बतौर इम्पैक्ट प्लेयर शामिल किया गया।

श्रेयस और ऋषभ से आगे निकले रियान पराग

रियान राजस्थान की कप्तानी करने वाले सबसे युवा कप्तान जरूर बने, लेकिन आईपीएल में किसी टीम की सबसे कम उम्र में कप्तानी करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में वो ओवरऑल चौथे नंबर पर आ गए। उन्होंने श्रेयस और ऋषभ पंत को पीछे छोड़ दिया। पराग को जहां 23 साल 133 दिन की उम्र में किसी टीम की कप्तानी करने का मौका मिला तो वहीं श्रेयस ने 23 साल 142 दिन की उम्र में तो वहीं पंत ने 23 साल 188 दिन की उम्र में आईपीएल में कप्तानी की थी। इस लिस्ट में पहले स्थान पर विराट कोहली हैं जिन्होंने 22 साल 187 दिन की उम्र में इस लीग में कप्तानी की थी।

आईपीएल में सबसे युवा कप्तान

22 वर्ष 187 दिन – विराट कोहली
22 वर्ष 344 दिन – स्टीव स्मिथ
23 वर्ष 112 दिन – ईशान किशन<br>23 वर्ष 133 दिन – रियान पराग
23 वर्ष 142 दिन – श्रेयस अय्यर
23 वर्ष 188 दिन – ऋषभ पंत