इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के पास सबसे विस्फोटक बैटिंग यूनिट है। ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की ओपनिंग जोड़ी ने आईपीएल 2024 में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी। इन दोनों के अलावा हेनरिक क्लासेन और नितीश रेड्डी जैसे बल्लेबाज थे, जो रन गति को कम नहीं होने देते थे।

सनराइजर्स की टीम में एक और विस्फोटक बल्लेबाज की एंट्री हो गई है। यह बल्लेबाज हैं इशान किशन। बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज के आने के बाद यह बैटिंग यूनिट किसी भी बॉलिंग अटैक की बखिया उधेड़ सकती है। बड़ा सवाल यह है कि मुंबई इंडियंस के ओपनिंग करने वाले इशान किशन को सनराइजर्स हैदराबाद में किस नंबर पर मौका मिलेगा?

नंबर 4 पर खेल सकते हैं इशान

यह तो तय है कि ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की ओपनिंग जोड़ी से सनराइजर्स हैदराबाद का मैनेजमेंट छेड़छाड़ नहीं करेगा। कयास हैं कि इशान किशन नंबर 3 पर खेल सकते हैं, लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद के मैनेजमेंट ने नंबर 4 पर उनके प्रदर्शन पर भी गौर किया होगा। इशान नंबर 4 पर उतरे तो यह चौंकाने वाला फैसला नहीं होगा। आईपीएल 2020 में उन्होंने ज्यादातर इसी पोजिशन पर खेला था। यह उनका सर्वश्रेष्ठ सीजन था।

इशान ने 145.76 के स्ट्राइक रेट से 516 रन बनाए थे

ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। ऐसे में नितीश कुमार रेड्डी को नंबर 3 पर मौका मिल सकता है। नंबर 4 पर इशान खेल सकते हैं। इससे दाएं और बाएं हाथ का संयोजन भी बन सकता है। 2020 में इशान ने 57.33 के औसत 145.76 के स्ट्राइक रेट से 516 रन बनाए थे।

इशान किशन का खराब प्रदर्शन

इस प्रदर्शन के बदौलत इशान किशन को मुंबई इंडियंस ने 15.25 करोड़ में खरीदा था। इशान किशन ने 2022 से 2024 के बीच मुंबई के लिए ओपनिंग की, लेकिन उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। इशान का नंबर 3 पर प्रदर्शन काफी साधारण रहा है। उनका औसत 19.64 का है। 120 का स्ट्राइक रेट रहा है।

इशान किशन बैटिंग पोजिशनपारीरनस्ट्राइक रेटऔसत
ओपिंग551733141.8233.98
नंबर 31121612019.64
नंबर 423594129.9828.29

ये है आईपीएल 2025 के स्क्वाड और शेड्यूल समेत अन्य जानकारी

यहां देखें पूरा शेड्यूल, टाइमिंग, शहर और टीमों की पूरी डिटेल्स
ये है रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का फुल स्क्वाड और पूरा शेड्यूल
ये है लखनऊ सुपर जायंट्स का फुल स्क्वाड और पूरा शेड्यूल
ये है मुंबई इंडियंस का फुल स्क्वाड और पूरा शेड्यूल
ये है सनराइजर्स हैदराबाद का फुल स्क्वाड और पूरा शेड्यूल
ये है कोलकाता नाइट राइडर्स का फुल स्क्वाड और पूरा शेड्यूल
ये है चेन्नई सुपर किंग्स का फुल स्क्वाड और पूरा शेड्यूल
ये है दिल्ली कैपिटल्स का फुल स्क्वाड और पूरा शेड्यूल
ये है राजस्थान रॉयल्स का फुल स्क्वाड और पूरा शेड्यूल
ये है गुजरात टाइटंस का फुल स्क्वाड और पूरा शेड्यूल
ये है पंजाब किंग्स का फुल स्क्वाड और पूरा शेड्यूल