IPL 2024, SRH vs RR: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के 50वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना राजस्थान रॉयल्स के साथ हुआ। इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम के धुरंधर ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा 12 रन बनाकर आउट हो गए जबकि अनमोलप्रीत सिंह टीम के लिए सिर्फ 5 रन की पारी ही खेल पाए। इस मैच में हेड ने 37 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और उन्होंने 58 रन की अहम पारी खेली। हेड के बाद नितीश रेड्डी ने भी अपना अर्धशतक 30 गेंदों पर पूरा किया और वो इस मैच में 76 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि क्लासेन ने 19 गेंदों पर 42 रन की पारी खेली और बिना आउट हुए पवेलियन लौटे। हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 201 रन बनाए और राजस्थान को जीत के लिए 202 रन का टारगेट दिया। राजस्थान की तरफ से आवेश खान ने 2 जबकि संदीप शर्मा ने एक विकेट लिया।

IPL Live Score 2024, MI vs KKR LIVE क्रिकेट स्कोर

इस मैच में राजस्थान की शुरुआत काफी खराब रही और पहले ही ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने जोस बटलर और संजू सैमसन को डक पर आउट करके पवेलियन की राह दिखा दी। दूसरी पारी में यशस्वी ने 30 गेंदों पर तो वहीं रियान पराग ने 31 गेंदों पर अपना-अपना अर्धशतक पूरा किया। यशस्वी ने इस मैच में 67 रन की पारी खेली और तीसरे विकेट के लिए रियान पराग के साथ मिलकर 134 रन की शतकीय साझेदारी की। रियान पराग ने अपनी टीम के लिए इस मैच में 77 रन की अहम पारी खेली। हेटमायर ने इस मैच में अपनी टीम के लिए 13 रन बनाए और इसके बाद पावेल ने 27 रन की पारी खेली, लेकिन वो पारी की आखिरी गेंद पर आउट हो गए और राजस्थान को एक रन से मैच गंवाना पड़ा। इस मैच में राजस्थान की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 200 रन बनाए। हालांकि इस हार के बाद भी राजस्थान की टीम अंकतालिका में 16 अंक के साथ पहले नंबर पर है तो वहीं हैदराबाद की टीम 6 जीत के साथ 12 अंक लेकर चौथे स्थान पर पहुंच गई है।

Match Ended

Indian Premier League, 2024

Sunrisers Hyderabad 
201/3 (20.0)

vs

Rajasthan Royals  
200/7 (20.0)

Match Ended ( Day – Match 50 )
Sunrisers Hyderabad beat Rajasthan Royals by 1 run

Live Updates

IPL 2024, SRH vs RR: राजस्थान को हैदराबाद के हाथों एक रन से हार मिली।

23:27 (IST) 2 May 2024
IPL 2024, SRH vs RR: एक रन से जीता हैदराबाद

इस मैच में हैदराबाद को आखिरी गेंद पर जीत के लिए 2 रन बनाने थे, लेकिन भुवी ने पावेल को आखिरी गेंद पर पगबाधा आउट करते हुए अपनी टीम को करीबी मुकाबले में एक रन से जीत दिला दी। भुवी ने इस मैच में 4 ओवर में 41 रन देकर 3 विकेट लिए। ये इस सीजन में हैदराबाद की ये छठी जीत रही।

23:16 (IST) 2 May 2024
IPL 2024, SRH vs RR: राजस्थान को जीत के लिए 6 गेंदों पर 13 रन की जरूरत

राजस्थान की टीम ने 19 ओवर में 6 विकेट पर 189 रन बना लिए हैं और इस टीम को जीत के लिए अब 6 गेंदोें पर 13 रन बनाने हैं। क्रीज पर अश्विन के साथ पावेल मौजूद हैं।

23:12 (IST) 2 May 2024
IPL 2024, SRH vs RR: राजस्थान का छठा विकेट गिरा

राजस्थान की टीम का छठा विकेट ध्रुव जुरैल के रूप में गिरा और वो एक रन बनाकर कमिंस की गेंद पर आउट हो गए। क्रीज पर अब आर अश्विन आए हैं। इस टीम को जीत के लिए 10 गेंदों पर 19 रन बनाने हैं।

23:10 (IST) 2 May 2024
IPL 2024, SRH vs RR: राजस्थान को जीत के लिए 12 गेंदों पर 20 रन की जरूरत

राजस्थान की टीम को जीत के लिए अब 12 गेंदों पर 20 रन की जरूरत है। क्रीज पर पावेल के साथ ध्रुव जुरैल हैं। हैदराबाद हार मानने को तैयार नहीं है। हालांकि पलड़ा अभी राजस्थान के पक्ष में है। मैच रोमांचक मोड़ पर है।

23:08 (IST) 2 May 2024
IPL 2024, SRH vs RR: राजस्थान का 5वां विकेट गिरा

राजस्थान का 5वां विकेट हेटमायर के रूप में गिरा जिन्हें 13 रन पर नटराजन ने आउट किया। इस मैच में ये नटराज का दूसरा विकेट रहा। अब बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर ध्रुव जुरैल आए हैं और राजस्थान को जीत के लिए 13 गेंदों पर 21 रन की जरूरत है।

23:05 (IST) 2 May 2024
IPL 2024, SRH vs RR: राजस्थान को जीत के लिए 18 गेंदों पर 27 रन की जरूरत

राजस्थान को इस मैच में अब जीत के लिए 18 गेंदों पर 27 रन बनाने हैं। इस टीम ने 17 ओवर में 4 विकेट पर 175 रन बना लिए हैं और जीत के करीब पहुंच चुकी है। हेटमायर और पावेल के लिए ये टारगेट ज्यादा मुश्किल नहीं है।

22:58 (IST) 2 May 2024
IPL 2024, SRH vs RR: रियान पराग 77 रन बनाकर हुए आउट

रियान पराग ने इस मैच में 49 गेंदों पर 77 रन की पारी खेली और वो पैट कमिंग की गेंद पर कैच आउट हो गए। अब इस टीम को जीत के लिए 24 गेंदों पर 42 रन बनाने हैं। क्रीज पर अब हेटमायर के साथ रोवमैन पावेल मौजूद हैं। इस टीम ने 16 ओवर में 4 विकेट पर 160 रन बना लिए हैं।

22:52 (IST) 2 May 2024
IPL 2024, SRH vs RR: राजस्थान को जीत के लिए 30 गेंदों पर 45 रन की जरूरत

राजस्थान की टीम को जीत के लिए अब 30 गेंदों पर 45 रन बनाने हैं और पराग अभी 76 रन बनाकर नाबाद हैं। इस टीम ने 15 ओवर में 3 विकेट पर 157 रन बना लिए हैं। यहां से राजस्थान के लिए जीत का रास्ता आसान दिख रहा है।

22:45 (IST) 2 May 2024
IPL 2024, SRH vs RR: यशस्वी 67 रन बनाकर हुए आउट

यशस्वी जायसवाल ने इस मैच में रियान पराग के साथ मिलकर अपनी टीम के लिए तीसरे विकेट के लिए 78 गेंदों पर 134 रन की शतकीय साझेदारी की। इस साझेदारी को टी नटराजन ने यशस्वी को 67 रन पर आउट करके तोड़ दिया। यशस्वी के आउट होने के बाद क्रीज पर अब शिमरोन हेटमायर आए हैं। राजस्थान की टीम को जीत के लिए अब 38 गेंदों पर 66 रन बनाने हैं।

22:39 (IST) 2 May 2024
IPL 2024, SRH vs RR: अटैक पर आए भुवी

भुवी ने पहले 2 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट लिए थे और एक बार फिर से उन्हें दोबारा अटैक पर 13वें ओवर में लाया गया। इस ओवर की दूसरी गेंद पर ही जायसवाल ने उन्हें छ्क्का जड़ दिया। इस ओवर में कुल 14 रन बने और राजस्थान की टीम ने 13 ओवर में 2 विकेट पर 132 रन बना लिए हैं।

22:28 (IST) 2 May 2024
IPL 2024, SRH vs RR: पराग ने 31 गेंदों पर पूरा किया अर्धशतक

रियान पराग ने यशस्वी के ठीक बाद सिर्फ 31 गेंदों पर चौके के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया। राजस्थान ने 11 ओवर में 2 विकेट पर 111 रन बना लिए हैं। इस टीम को जीत के लिए अब 54 गेंदों पर 91 रन बनाने हैं।

22:26 (IST) 2 May 2024
IPL 2024, SRH vs RR: यशस्वी ने लगाया अर्धशतक

इस मैच में यशस्वी जायसवाल ने अपना अर्धशतक 30 गेंदों पर चौका लगाकर पूरा किया। उन्होंने टीम को काफी खराब परिस्थिति से बाहर निकालने का काम किया और पराग ने उनकी इसमें जमकर मदद की जो अच्छा खेल रहे हैं।

22:24 (IST) 2 May 2024
IPL 2024, SRH vs RR: राजस्थान ने छूआ 100 का आंकड़ा

राजस्थान की टीम ने 10 ओवर में 2 विकेट पर 100 रन बना लिए हैं और अब अगले 10 ओवर में उसे जीत के लिए 103 रन बनाने हैं। यशस्वी जायसवाल और रियान पराग दोनों ही अपने-अपने अर्धशतक के करीब आ गए हैं। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 103 रन की साझेदारी हो चुकी है।

22:20 (IST) 2 May 2024
IPL 2024, SRH vs RR: राजस्थान को जीत के लिए 66 गेंदों पर 112 रन की जरूरत

पराग और जायसवाल ने राजस्थान की पारी को पूरी तरह से संभाल लिया है और दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए अब तक 51 गेंदों पर 89 रन की साझेदारी हो चुकी है। इस टीम को जीत के लिए अब 66 गेंदों पबर 112 रन बनाने हैं जो ज्यादा मुश्किल नहीं लग रहा है। राजस्थान की टीम ने 9 ओवर में 2 विकेट पर 90 रन बना लिए हैं।

22:14 (IST) 2 May 2024
IPL 2024, SRH vs RR: यशस्वी अर्धशतक के करीब

यशस्वी जायसवाल ने 25 गेंदों पर 45 रन बना लिए हैं और राजस्थान की टीम ने 8 ओवर में 81 रन बना लिए हैं। अब इस टीम को जीत के लिए 72 गेंदों पर 121 रन बनाने हैं। पराग भी अभी 30 रन बनाकर नाबाद हैं।

22:04 (IST) 2 May 2024
IPL 2024, SRH vs RR: 6 ओवर में बने 60 रन

राजस्थान की टीम ने पहले 6 ओवर में 2 विकेट पर 60 रन बना लिए हैं। यशस्वी इस वक्त 32 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि रियान पराग भी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 16 गेंदों पर 25 रन बना चुके हैं। छठे ओवर में नटराजन की गेंदों पर पराग ने दो बेहतरीन चौके लगाए।

21:55 (IST) 2 May 2024
IPL 2024, SRH vs RR: राजस्थान के 50 रन पूरे

यशस्वी जायसवाल ने 5वें ओवर में पैट कमिंस की गेंदों पर 2 चौके और एक शानदार छक्का लगाया। इस ओवर में कुल 15 रन बने और राजस्थान की टीम ने 5 ओवर में 50 रन पूरे कर लिए।

21:52 (IST) 2 May 2024
IPL 2024, SRH vs RR: रियान-यशस्वी ने पारी को संभाला

पहले ओवर में 2 विकेट गिर जाने के बाद यशस्वी और रियान ने मिलकर राजस्थान की पारी को संभाल लिया है और इस टीम ने 4 ओवर में 2 विकेट पर 35 रन बना लिए हैं। दोनों बल्लेबाज अब तेज गति से रन जुटाने की कोशिश कर रहे हैं और इसमें कामयाब होते भी दिख रहे हैं।

21:45 (IST) 2 May 2024
IPL 2024, SRH vs RR: 3 ओवर में बने 21 रन

राजस्थान की टीम के दो विकेट पहले ही ओवर में गिर गए और ये टीम संघर्ष कर रही है। इस टीम ने 3 ओवर के बाद 2 विकेट गंवाकर 21 रन बना लिए हैं और अभी क्रीज पर यशस्वी जायसवाल के साथ रियान पराग मौजूद हैं।

21:34 (IST) 2 May 2024
IPL 2024, SRH vs RR: पहले ही ओवर में गिरे राजस्थान के दो विकेट

इस मैच में राजस्थान की शुरुआत काफी खराब हुई और पहले ओवर की दूसरी गेंद पर भुवी ने डक पर जोस बटलर को आउट कर दिया। इसके बाद इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर कप्तान संजू सैमसन को भी भुवी ने डक पर आउट करके टीम को बड़ा झटका दिया। एक ओवर में राजस्थान की टीम ने 2 विकेट पर एक रन बना लिए हैं।

21:12 (IST) 2 May 2024
IPL 2024, SRH vs RR: हैदराबाद ने बनाए 201 रन

हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 201 रन बनाए और राजस्थान को जीत के लिए 202 रन का टारगेट दिया। नितीश रेड्डी ने इस मैच में 42 गेंदों पर नाबाद 76 रन की पारी खेली जबकि क्लासेन भी 42 रन बनाकर नाबाद रहे। राजस्थान की तरफ से आवेश खान ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए।

21:01 (IST) 2 May 2024
IPL 2024, SRH vs RR: महंगे साबित हुए चहल

इस मैच में राजस्थान के स्पिनर चहल काफी महंगे साबित हुए और उन्होंने 16 की औसत के साथ 4 ओवर में 62 रन लुटा दिए। इस मैच में चहल को कोई विकेट नहीं मिल पाया तो वहीं हैदराबाद की टीम ने 18 ओवर में 3 विकेट पर 174 रन बना लिए हैं।

20:52 (IST) 2 May 2024
IPL 2024, SRH vs RR: नितीश रेड्डी का अर्धशतक

नितीश रेड्डी ने इस मैच में 30 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया जबकि इस वक्त क्लासेन उनके साथ बल्लेबाजी कर रहे हैं। क्लासेन ने धीमी शुरुआत की है और वो 3 गेंदों पर एक रन बनाकर खेल रहे हैं। हैदराबाद ने 16 ओवर में 3 विकेट पर 146 रन बना लिए हैं।

20:46 (IST) 2 May 2024
IPL 2024, SRH vs RR: हेड हुए आउट

ट्रेविस हेड ने इस मैच में 44 गेंदों पर 58 रन की पारी खेली और आउट हो गए। हैदराबाद का तीसरा विकेट हेड के रूप में गिरा और उन्हें आवेश खान ने बोल्ड कर दिया। अब बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर हेनरिक क्लासेन आए हैं। 15 ओवर में इस टीम ने 3 विकेट पर 131 रन बना लिए हैं।

20:34 (IST) 2 May 2024
IPL 2024, SRH vs RR: हैदराबाद का स्कोर 100 के पार

राजस्थान की तरफ से 13वां ओवर चहल ने फेंका और इस ओवर में 21 रन बने। ये ओवर काफी महंगा साबित हुआ और हैदराबाद का स्कोर 13 ओवर में 2 विकेट पर 113 रन हो गया है। हेड अभी 50 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि नितीश रेड्डी भी 42 रन बनाकर नाबाद हैं।

20:27 (IST) 2 May 2024
IPL 2024, SRH vs RR: हेड ने पूरा किया अर्धशतक

इस मैच में हेड अपने अंदाज से इतर बल्लेबाजी करते नजर आए और अपना अर्धशतक उन्होंने 37 गेंदों पर 2 छक्के और 6 चौकों की मदद से पूरी की। हैदराबाद की टीम ने 11 ओवर के बाद 2 विकेट गंवाकर 92 रन बना लिए हैं।

20:20 (IST) 2 May 2024
IPL 2024, SRH vs RR: 10 ओवर में बने 75 रन

हैदराबाद की टीम ने 10 ओवर में 75 रन बना लिए हैं और टीम के दो विकेट गिर चुके हैं। 10वें ओवर में अश्विन की गेंद पर नितीश रेड्डी ने एक बेहतरीन छक्का लगाया और इस ओवर में 9 रन बने। अश्विन 3 ओवर में 21 रन दे चुके हैं और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला है।

20:17 (IST) 2 May 2024
IPL 2024, SRH vs RR: हेड ने लगाए 2 छक्के

9वें ओवर में चहल की गेंद पर हेड ने 2 छक्के लगाए साथ ही एक शानदार चौका भी जड़ा। इस ओवर में कुल 18 रन बने और हैदराबाद का स्कोर 2 विकेट पर 66 रन हो गया है। हेड अभी 30 गेंदों पर 42 रन बनाकर खेल रहे हैं तो वहीं नितीश 4 रन बनाकर नाबाद हैं। चहल ने अब तक 2 ओवर में 25 रन दे दिए हैं।

20:07 (IST) 2 May 2024
IPL 2024, SRH vs RR: 7 ओवर में गिरे 2 विकेट

हैदराबाद की टीम की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही है और इस टीम ने 7 ओवर में 2 विकेट गंवा दिए हैं। 7 ओवर में इस टीम ने 44 रन बना लिए हैं और हेड भी खुलकर नहीं खेल पा रहे हैं। राजस्थान की गेंदबाजी काफी अच्छी हो रही है। अभी क्रीज पर हेड का साथ नितीश रेड्डी निभा रहे हैं।

19:58 (IST) 2 May 2024
IPL 2024, SRH vs RR: हैदराबाद का दूसरा विकेट गिरा

हैदराबाद की टीम को दूसरा झटका संदीप शर्मा ने दिया और उन्होंने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए अनमोल प्रीत सिंह को 5 रन पर आउट कर दिया। अब चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए नितीश रेड्डी आए हैं जबकि हेड 16 रन बनाकर खेल रहे हैं।