IPL 2023, SRH vs RCB Dream 11 Prediction: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर जब गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद का सामना करने उतरेगी तो उसे हर हाल में जीत की जरूरत होगी। हैदराबाद तो पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर है लेकिन आरसीबी के लिए बचे हुए उसके दोनों मैच काफी अहम है। आरसीबी फिलहाल 12 मैचों में 12 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है। आरसीबी ने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स को बड़े अंतर से हराया था, जिससे उसकी प्लेऑफ में जाने की संभावना बनी हुई हैं।
दिनेश कार्तिक की हो सकती है छुट्टी
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पिछले मुकाबले में वानिंदु हसरंगा और जोश हेजलवुड की चोट को देखते हुए माइकल ब्रेसवेल और वायने पर्नेल को मौका दिया था। अब तक हसरंगा और हेजवुड की फिटनेस पर कोई अपडेट नहीं आया है। हालांकि अगर हसरंगा फिट होते हैं तो उनका खेलना तय है। इसके अलावा टीम दिनेश कार्तिक का विकल्प भी आजमाना चाहेगी। दिनेश खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और टीम उनकी जगह सुयश प्रभुदेसाई और केदार जाधव में से किसी को मौका दे सकती है।
बाहर बैठ सकते हैं अभिषेक शर्मा
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम इस मैच के लिए कुछ बदलाव करने के बारे में सोच सकती है। इस मैच में ओपनर अभिषेक शर्मा को बेंच पर बैठना पड़ सकता है, उनकी जगह मयंक अग्रवाल को मौका मिल सकता है। वहीं उमरान मलिक की वापसी हो सकती है। हैरी ब्रूक भी वापस आ सकते हैं।
आरसीबी का संभावित प्लेइंग इलेवन – विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस , महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, माइकल ब्रेसवेल, कर्ण शर्मा, वेन पार्नेल, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल।
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन – अनमोलप्रीत सिंह, मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, ग्लेन फिलिप्स/हैरी ब्रूक, अब्दुल समद, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, मयंक मारकंडे, फजलहक फारूकी/मार्को यानसन।
ड्रीम इलेवन
बल्लेबाज – अनुज रावत, राहुल त्रिपाठी, एडन मार्करम, फाफ डु प्लेसिस,विराट कोहली (कप्तान)
विकेटकीपर – हेनरिक क्लासेन
गेंदबाज- वेन पार्नेल, मोहम्मद सिराज (उप-कप्तान), भुवनेश्वर कुमार.
ऑलराउंडर- ग्लेन मैक्सवेल, माइकल ब्रेसवेल