Sunrisers Hyderabad vs Royal Challengers Bangalore: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) का 65वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। सनराइजर्स हैदराबाद ने 20ओवर में 5 विकेट पर 186 रन बनाए। हेनरिक क्लासेन ने शतक जड़ा। आरसीबी की प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं हुआ।
आरसीबी को जीत के लिए 187 रन का लक्ष्य मिला था, लेकिन कोहली और कप्तान डुप्लेसिस ने शतकीय साझेदारी के दम पर इस लक्ष्य को आसान बना दिया और आरसीबी ने मैच को 8 विकेट से जीत लिया। आरसीबी ने 20 ओवर में 2 विकेट पर 187 रन बनाकर मैच में जीत हासिल की। आरसीबी अब 14 अंक के साथ चौथे नंबर पर आ गई है जबकि 8 अंक के साथ हैदराबाद 10वें स्थान पर है।
IPL 2023: पढ़ें SRH vs RCB मैच का बॉल टू बॉल स्कोर
Indian Premier League, 2023
Sunrisers Hyderabad
186/5 (20.0)
Royal Challengers Bangalore
187/2 (19.2)
Match Ended ( Day – Match 65 )
Royal Challengers Bangalore beat Sunrisers Hyderabad by 8 wickets
IPL 2023,Sunrisers Hyderabad vs Royal Challengers Bangalore
हैदराबाद ने आरसीबी को जीत के लिए 187 रन का लक्ष्य दिया था जो आसान भी नहीं था, लेकिन कोहली और डुप्लेसिस की पारी ने इस लक्ष्य को बेहद आसान बना दिया और आरसीबी ने मैच को 8 विकेट से जीत लिया।
कप्तान डुप्लेसिस ने 71 रन की पारी खेली और नटराजन की गेंद पर कैच आउट हो गए। ये आरसीबी का दूसरा विकेट रहा और इस टीम को जीत के लिए अब 10 गेंदों पर 10 रन बनाने हैं।
विराट कोहली ने आईपीएल करियर का छठा शतक लगाया और इसके ठीक बाद आउट हो गए। उन्होंने 63 गेंदों पर 100 रन की पारी खेली। आरसीबी का पहला विकेट गिरा।
आरसीबी जीत के करीब है और उसे अब 18 गेंदों पर 23 रन बनाने हैं। इस टीम की जीत पक्की है और हैदराबाद को कहीं से भी जीत मिलती नजर आ नहीं रही है। कोहली शतक के करीब हैं और 92 रन बनाकर नाबाद हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर ने 15 ओवर में बगैर विकेट के 150 रन बना लिए हैं। जीत के लिए 30 गेंद पर 37 रन चाहिए। विराट कोहली 52 गेंद पर 82 और फाफ डुप्लेसिस 39 गेंद पर 63 रन बनाकर क्रीज पर।
आरसीबी को जीत के लिए 40 गेंदों पर 70 रन की जरूरत है और कोहली व डुप्लेसिस की बल्लेबाजी को देखते हुए ये लक्ष्य मुश्किल नहीं लग रहा है। कोहली 63 तो डुप्लेसिस 52 रन बनाकर नाबाद हैं।
कोहली ने छक्क लगाकार 35 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया और ये उनका इस सीजन में 7वां जबकि आईपीएल करियर का 51वां अर्धशतक रहा। आरसीबी जीत की तरफ बढ़ रही है। हैदराबाद की विकेट की तलाश जारी है। 12 ओवर के बाद आरसीबी ने बिना किसी नुकसान के 108 रन बना लिए हैं।
डुप्लेसिस ने 34 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और ये इस सीजन में उनका 8वां अर्धशतक रहा। आरसीबी का स्कोर 100 के पार पहुंच गया है।
आरसीबी ने 9 ओवर का खेल खत्म होने के बाद बिना कोई विकेट गंवाए 90 रन बना लिए हैं। कोहली अभी 46 रन जबकि डुप्लेसिस 42 रन बनाकर नाबाद क्रीज पर मौजूद हैं। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 55 गेंदों पर ये 90 रन की साझेदारी हुई है।
आरसीबी के दोनों ओपनर बल्लेबाज कोहली और डुप्लेसिस जमकर बल्लेबाजी कर रहे हैं और 6 ओवर के बाद टीम का स्कोर 64 रन हो चुका है। ये बेहतरीन शुरुआत है और कोहली अभी 29 रन जबकि डुप्लेसिस 34 रन बनाकर नाबाद हैं।
आरसीबी की तरफ से इस समय विराट कोहली और कप्तान डुप्लेसिस क्रीज पर मौजूद हैं और 4 ओवर के बाद इस टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए 45 रन बना लिए हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद ने 20ओवर में 5 विकेट पर 186 रन बनाए। मोहम्मद सिराज ने आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 4 रन देकर 1 विकेट लिया। आखिरी गेंद पर ग्लेन फिलिप्स 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे। हैरी ब्रूक 19 गेंद पर 27 रन बनाकर नाबाद रहे।
सनराइजर्स हैदराबाद ने 19 ओवर में 3 विकेट पर 182 रन बना लिए हैं। हेनरिक क्लासेन शतक लगाकर आउट हुए। उन्होंने 51 गेंद पर 104 रन ठोके। हर्षल पटेल ने विकेट लिया। हैरी ब्रूक 26 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 36 गेंद पर 74 रन की साझेदारी हुई थी। नए बल्लेबाज के तौर पर ग्लेन फिलिप्स क्रीज पर। चौके से उन्होंने खाता खोला।
सनराइजर्स हैदराबाद ने 18 ओवर में 3 विकेट पर 167 रन बना लिए हैं। हैरी ब्रूक 25 रन और हेनरिक क्लासेन 47 गेंद पर 96 रन बनाकर खेल रहे हैं। उन्होंने 8 चौके और 5 छक्के जड़ दिए हैं। दोनों के बीच 31 गेंद पर 63 रन की साझेदारी हुई। वेन पर्नेल के ओवर में 7 रन बने।
सनराइजर्स हैदराबाद ने 15 ओवर में 3 विकेट पर 133 रन बना लिए हैं। हैरी ब्रूक ने 14 रन और हेनरिक क्लासेन 37 गेंद पर 73 रन बनाकर खेल रहे हैं। उन्होंने 7 चौके और 3 छक्के जड़ दिए हैं। दोनों के बीच 14 गेंद पर 29 रन की साझेदारी हुई। कर्ण शर्मा के ओवर में 21 रन बने।
एडेन मार्कराम को शाहबाज अहमद ने बोल्ड किया। उन्होंने 20 गेंद पर 18 रन बनाए। सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 12.5 ओवर में 3 विकेट पर 104 रन बना लिए हैं। हेनरिक क्लासेन 31 गेंद पर 58 रन बनाकर क्रीज पर। 50 गेंद पर 76 रन की दोनों के बीच साझेदारी हुई थी।
सनराइजर्स हैदराबाद ने 11 ओवर में 2 विकेट पर 93 रन बना लिए हैं। एडेन मार्कराम 16 और हेनरिक क्लासेन 23 गेंद पर 50 रन बनाकर खेल रहे हैं। उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के जड़ दिए हैं। दोनों के बीच 39 गेंद पर 66 रन की साझेदारी हुई। कर्ण शर्मा के ओवर में 13 रन बने।
सनराइजर्स हैदराबाद ने 9 ओवर में 2 विकेट पर 76 रन बना लिए हैं। एडेन मार्कराम 11 और हेनरिक क्लासेन 18 गेंद पर 38 रन बनाकर खेल रहे हैं। उन्होंने 6 चौके और 1 छक्का जड़ दिए हैं। दोनों के बीच 27 गेंद पर 48 रन की साझेदारी हुई। कर्ण शर्मा के ओवर में 11 रन बने।
सनराइजर्स हैदराबाद ने 6 ओवर में 2 विकेट पर 49 रन बना लिए हैं। एडेन मार्कराम 2 और हेनरिक क्लासेन 8 गेंद पर 20 रन बनाकर खेल रहे हैं। उन्होंने 4 चौके जड़ दिए हैं। दोनों के बीच 9 गेंद पर 21 रन की साझेदारी हुई। शाहबाज अहमद के ओवर में 16 रन बने।
अभिषेक शर्मा को माइकल ब्रेसवेल ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 11 रन बनाए। दो गेंद बाद ही राहुल त्रिपाठी को उन्होंने पवेलियन भेजा। उन्होंने 15 रन बनाए। सनराइजर्स हैदराबाद ने 4.3 ओवर में 2 विकेट पर 28 रन। एडेन मार्कराम क्रीज पर। हेनरिक क्लासेन नए बल्लेबाज के तौर पर क्रीज पर।
सनराइजर्स हैदराबाद ने 3 ओवर में बगैर विकेट के 11 रन बना लिए हैं। राहुल त्रिपाठी 4 और अभिषेक शर्मा 6 रन बनार क्रीज पर।मोहम्मद सिराज के ओवर में राहुल त्रिपाठी ने चौका लगाया। इस ओवर में वह रन आउट होने से बचे।
सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। राहुल त्रिपाठी और अभिषेक शर्मा क्रीज पर। सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर बगैर विकेट के 2 रन। टीम का स्कोर 1 ओवर में बगैर विकेट के 2 रन। अभिषेक शर्मा 1 रन बनाकर क्रीज पर।
अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), हैरी ब्रूक, ग्लेन फिलिप्स, अब्दुल समद, कार्तिक त्यागी, मयंक डागर, भुवनेश्वर कुमार, नितीश रेड्डी
विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, अनुज रावत (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, माइकल ब्रेसवेल, वेन पार्नेल, हर्षल पटेल, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज।
आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। आरसीबी की प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं होगा। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में 2 बदलाव हुए। हैरी ब्रूक की वापसी हुई। कार्तिक त्यागी को भी मौका मिला।
फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), आकाशदीप, फिन एलेन, अनुज रावत, अविनाश सिंह, मनोज भांडगे, माइकल ब्रेसवेल, वानिंदु हसरंगा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सिद्धार्थ कौल, विराट कोहली, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, वेन पार्नेल, हर्षल पटेल, सुयश प्रभुदेसाई, राजन कुमार, शाहबाज़ अहमद, कर्ण शर्मा, हिमांशु शर्मा, सोनू यादव, विजयकुमार वैशाख, केदार जाधव।
एडेन मार्कराम (कप्तान), अब्दुल समद, राहुल त्रिपाठी, ग्लेन फिलिप्स, अभिषेक शर्मा, मार्को यानसेन, फजलहक फारूकी, कार्तिक त्यागी, भुवनेश्वर कुमार, टी. नटराजन, उमरान मलिक, हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, हेनरिक क्लासेन, आदिल राशिद, मयंक मारकंडे, विवरांत शर्मा, समर्थ व्यास, संवीर सिंह, उपेंद्र यादव, मयंक डागर, नीतीश कुमार रेड्डी, अकील होसेन और अनमोलप्रीत सिंह।
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 12 मैच में 4 जीत के साथ आखिरी पायदान पर है। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम 12 मैच में 6 जीत के साथ अंक तालिका में 5वें नंबर पर है। इस मैच के बाद आरसीबी को एक और मैच खेलना है। दोनों मैच जीतने पर उसके 16 अंक होंगे। प्लेऑफ में पहुंचने के हिसाब से दोनों मैच जीतना जरूरी है।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच प्लेऑफ की रेस के हिसाब से काफी महत्वपूर्ण है। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर है। अगर वह मैच जीतती है तो आरसीबी की प्लेऑफ में पहुंचने की गणित गड़बड़ा जाएगी।
IPL 2023,Sunrisers Hyderabad vs Royal Challengers Bangalore Live Score:रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) की टीम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टी20 में गुरुवार को यहां जब सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के खिलाफ अहम मुकाबले के लिए मैदान पर उतरेगी तो उसकी नजरें प्लेऑफ में जगह बनाने के साथ भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली के प्रदर्शन पर होगी। आरसीबी इस समय 12 मैचों में इतने ही अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है। उसे प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए बचे हुए दोनों मैच जीतने होंगे। एसआरएच के नाम 12 मैचों में आठ अंक है और टीम खिताब की दौड़ से बाहर हो गयी है। कप्तान फाफ डुप्लेसिस के साथ कोहली आरसीबी के लिए इस सत्र में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में से एक हैं, लेकिन लगातार दो मैचों में विफलता (राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 18 और मुंबई इंडियंस के खिलाफ एक रन) के बाद यह दिग्गज खिलाड़ी एसआरएच के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर टीम को जीत दिलाने की कोशिश करेगा।