इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024)में बुधवार (27 मार्च) को हाई स्कोरिंग थ्रिलर में मुंबई इंडियंस (MI) को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने 31 रन से हराया। सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 277 रन बनाए। इसके जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 246 रन ही बना पाई। इस तरह मुंबई अपने दोनों मैच गंवा चुकी है। अब मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या दबाव में हैं। उनकी कप्तानी पर सवाल तो हैं ही। वह बल्लेबाजी और गेंदबाजी में भी नही चल रहे।
गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ मैच में हार्दिक पंड्या की जसप्रीत बुमराह के इस्तेमाल को लेकर आलोचना हुई थी। हैदराबाद के खिलाफ मैच में भी उन्होंने यह गलती की। वह जसप्रीत बुमराह को एक बार फिर सही से इस्तेमाल नहीं कर पाए। इसे लेकर उनकी काफी आलोचना हुई। मुंबई इंडियंस के हर गेंदबाजी की कुटाई हो रही थी। जसप्रीत बुमराह ने चौथे ओवर के बाद 13 वें ओवर में गेंदबाजी की। तब तक सनराइजर्स ने पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया था।
बुमराह के ओवर्स क्यों बचा रहे
पहले ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाईं। उसके बाद एडेन मार्कराम और हेनरिक क्लासेन ने उन्हें कूटा। इस बीच बुमराह का इस्तेमाल हुआ ही नहीं। हेड जैसे बल्लेबाज को जीवनदान देना भी मुंबई इंडियंस के लिए घातक साबित हुआ। पंड्या सही से गेंदबाजों का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं। इसका सबसे बड़ा उदाहरण सनराइजर्स की पारी का 20वां ओवर है, जिसे शम्स मुलानी ने किया। उन्होंने 21 रन दिए।
पैट कमिंस ने गेंदबाजों को शानदार तरीके से रोटेट किया
पैट कमिंस ने गेंदबाजों को बेहतरीन तरीके से रोटेट किया। उमरान मलिक के खिलाफ आसानी से रन बन रहे थे। उनकी पेस के खिलाफ बड़े शॉट्स लगाना आसान था। ऐसे में उन्होंने उमरान को 1 ओवर के बाद गेंद ही नहीं दी। वहीं पंड्या ने क्वेना मफाका को पिटने के बाद भी 4 ओवर कराए। अमूमन ऐसी स्थिति में कप्तान अन्य विकल्प की ओर जाता है, लेकिन पंड्या ने ऐसा नहीं किया। तिलक वर्मा को वह इस्तेमाल कर सकते थे।
बल्लेबाजी में भी फेल
मयंक अग्रवाल को छोड़ दें, जो सनाइजर्स की पारी के 5वें ओवर में आउट हुए तो किसी भी बल्लेबाज ने 100 से कम के स्ट्राइक रेट से रन नहीं बनाए। पिछले मैच में टिम डेविड के बाद बल्लेबाजी के लिए आए हार्दिक पंड्या इस मैच में 11वें ओवर में बल्लेबाजी करने आए, लेकिन वह जूझते दिखाई दिए। उन्होंने 20 गेंद पर 24 रन बनाए। 278 रन के टारगेट के जवाब में मुंबई इंडियंस को हार्दिक पंड्या की यह पारी चुभेगी। उन्होंने 20 गेंद पर 40 रन भी बनाए होते तो मैच का नतीजा कुछ और हो सकता था।
शुरुआत में गेंदबाजी करना समझ के परे
हार्दिक पंड्या ने पिछले मैच में खुद गेंदबाजी की शुरुआत की थी। इस मैच में उन्होंने मफाका से गेंदबाजी की शुरुआत कराई। उन्होंने खुद दूसरा ओवर किया। यह बात समझ के परे है कि वह जसप्रीत बुमराह से शुरू में क्यों नहीं गेंदबाजी करा रहे हैं। बुमराह ऐसे गेंदबाज हैं जो शुरू में ही विकेट लेकर विपक्षी टीम को बैकफुट पर धकेल सकते हैं। उन्हें इसके लिए पिच से मदद की जरूरत नहीं है। इसके बजाय हार्दिक पंड्या खुद गेंदबाजी कर रहे हैं और उनके खिलाफ खूब रन बने रहे हैं। पंड्या ने इस मैच में 46 रन लुटाए और 1 विकेट लिया। इससे पिछले मैच में भी हार्दिक ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में 3 ओवर में 30 रन दिए थे।