इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन-11 में कोलकाता ने बुधवार (23 मई) को ईडन गार्डंस स्टेडियम में खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 25 रनों से मात देकर क्वालीफायर-2 में जगह बना ली है। क्वालीफायर-2 का ये मुकाबला शुक्रवार (25 मई) को खेला जाना है। इससे पहले ही केकेआर के लिए खुशी की खबर आ चुकी है। तेज गेंदबाज कमलेश नागरकोटी टीम में वापस लौट आए हैं। नागरकोटी पैर में चोट के चलते आईपीएल नहीं खेल सके थे। कमलेश ने लिस्ट ए के 8 मैचों में 9 विकेट झटके हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/30 रहा है।

कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 169 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। राजस्थान इस लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी और 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 144 रन ही बना पाई।

सनराइजर्स हैदराबाद को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शुक्रवार को होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के क्वालीफायर-2 मुकाबले में अपना अपना सर्वश्रेष्ठ देना होगा। शुक्रवार को जो टीम जीतेगी, वह मुंबई में महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व वाली चेन्नई सुपर किंग्स के साथ फाइनल खेलेगी। हैदराबाद ग्रुप चरण में 14 मैचों के बाद शीर्ष पर रहा था लेकिन टीम को आखिरी चार मैच में हार का सामना करना पड़ा, इनमें कोलकाता के खिलाफ क्वालीफायर-1 में मिली दो विकेट की हार भी शामिल है।

टीम: (सम्भावित) :

कोलकाता नाइट राइडर्स : दिनेश कार्तिक (कप्तान-विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, क्रिस लिन, रोबिन उथप्पा, मिशेल जानसन, पीयूष चावला, कुलदीप यादव, शुभमन गिल, इशांक जग्गी, नीतीश राणा, विनय कुमार, अपूर्व वानखड़े, रिंकू सिंह, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, कैमरून डेलपोर्ट, जेवोन सियर्ल्स, टॉम कुरैन और प्रसिद्ध कृष्णा।

सनराइजर्स हैदराबाद : केन विलियमसन (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, शिखर धवन, शाकिब अल-हसन, मनीष पांडे, कार्लोस ब्रैथवेट, यूसुफ पठान, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), राशिद खान, रिक्की भुई, दीपक हुड्डा, सिद्धार्थ कौल, टी. नटराजन, मोहम्मद नबी, बासिल थम्पी, के. खलील अहमद, संदीप शर्मा, सचिन बेबी, क्रिस जोर्डन, तन्मय अग्रवाल, श्रीवत्स गोस्वामी, बिपुल शर्मा, मेहेदी हसन और एलेक्स हेल्स।