IPL 2025: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर ने हैदराबाद के इस बल्लेबाज से अधिक जिम्मेदारी के साथ बैटिंग करने का आग्रह किया है। वैसे तो हैदराबाद के बैटर चाहे वो अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, इशान किशन या हेनरिक क्लासेन हों सब लगातार बैटिंग के मोर्चे (कुछ मैचों को छोड़कर) पर फेल हो रहे हैं, लेकिन वसीम जाफर ने ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी से इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में अधिक जिम्मेदारी के साथ बल्लेबाजी करने का आग्रह किया है।

नितीश को है बैटिंग अप्रोच में बदलाव की जरूरत

नितीश रेड्डी के लिए आईपीएल का पिछला सीजन काफी अच्छा रहा था, लेकिन इस सीजन के पहले 4 मैचों में उन्होंने अब तक 81 रन बनाए हैं। पिछले दो मैचों में नीतीश की जल्दबाजी में शॉट लगाने की आदत की आलोचना हुई है। दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हुए मैचों में नीतीश ने तब अपना विकेट खो दिया जब उनकी टीम के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज जल्दी आउट हो गए थे।

ईएसपीएनक्रिकइंफो पर दिए गए इंटरव्यू में जाफर ने कहा कि SRH की समस्या यह नहीं है कि अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं। जाफर ने तर्क दिया कि ओपनर्स को अपना दृष्टिकोण बदलने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि वे विरोधी टीम में डर पैदा करते हैं। जाफर ने कहा कि इसके बजाय नंबर 3 और खासकर नंबर 4 को खुद पर कुछ जिम्मेदारी लेने की जरूरत है।

जाफर ने कहा कि मैं उन्हें कुछ नहीं बताऊंगा, बल्कि यही कहूंगा कि वो जैसे हैं वैसे ही रहें। उनका यही अप्रोच उनके लिए कारगर रहा है। वो विरोधी गेंदबाजों में डर पैदा करते हैं इसलिए आप उनके ओपनर को नहीं छेड़ सकते। शुरुआती बल्लेबाजों को कुछ करने की जरूरत नहीं है, लेकिन नितीश रेड्डी को लिए मैं जरूर कहूंगा। मुझे लगता है कि वो काफी जल्दबाजी में खेल रहे हैं। अगर उस टीम के ओपनर नहीं चलते तो फिर नंबर 3 और नंबर 4 के लिए एक मौका होता है। फिलहाल इशान किशन उनके सिस्टम में नए हैं और उन्होंने शतक भी बनाया है। वो काफी बदकिस्मत रहे हैं क्योंकि दूसरे मैच में वो लेग मे कैच हो गए तो वहीं तीसरे मैच में उनकी गेंद स्लैश में सीधे फील्डर के हाथ में चली गई। ऐसी चीजें होती रहती है, लेकिन नीतिश रेड्डी अपना समय ले सकते हैं और अगर वो 10,12 या 15 गेंद खेल लेते हैं तो बहुत खतरनाक हो जाते हैं।