आईपीएल 2024 के 35वें लीग मैच में हैदराबाद के ओपनर बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने ऐसी बल्लेबाजी की जिसके बारे में कहने के लिए कोई शब्द नहीं है। इस मैच में दिल्ली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और फिर हेड ने मैदान पर आते ही तूफानी बल्लेबाजी करना शुरू कर दिया। हेड ने इससे पहले आरसीबी के खिलाफ 102 रन की पारी खेली थी और फिर दिल्ली के खिलाफ उन्होंने शानदार अर्धशतक लगाया और शतक मिस कर गए।

हेड ने 16 गेंदों पर लगाया अर्धशतक

ट्रेविस हेड ने इस मैच में अपना अर्धशतक 16 गेंदों पर छक्के के साथ पूरा किया और इस दौरान 4 छक्के और 7 चौके लगाए। हालांकि इस मैच में उन्होंने 32 गेंदों पर 6 छक्के और 11 चौकों की मदद से 278.12 की स्ट्राइक रेट के साथ 89 रन की पारी खेली। इसके साथ ही हेड इस सीजन में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए और अभिषेक शर्मा की बराबरी कर ली। इस सीजन में अभिषेक शर्मा ने भी 16 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया था।

आईपीएल 2024 में सबसे तेज 50 रन

ट्रैविस हेड (16गेंद) बनाम डीसी
अभिषेक शर्मा (16) बनाम एमआई
सूर्यकुमार यादव (17) बनाम आरसीबी
ट्रेविस हेड (18) बनाम एमआई
ट्रिस्टन स्टब्स (19) बनाम एमआई
ट्रेविस हेड (20) बनाम आरसीबी
आंद्रे रसेल (20) बनाम एसआरएच

हेड और अभिषेक ने रचा इतिहास

हेड के साथ अभिषेक शर्मा ने भी अपना दम दिखाया (11 गेंदों पर 46 रन बनाए) और हैदराबाद ने सिर्फ 5 ओवर में ही 100 रन पूरे कर लिए और इस लीग में सबसे कम ओवर में 100 रन बनाने वाली पहली टीम बन गई और सीएसके का रिकॉर्ड तोड़ दिया जिन्होंने 2014 में 6 ओवर में पंजाब के खिलाफ 100 रन पूरे किए थे। इस मैच में अभिषेक ने हेड के साथ मिलकर 38 गेंदों पर 131 रन की साझेदारी की।

आईपीएल इतिहास में सबसे तेज टीम शतक (ओवरों के हिसाब से)

5 ओवर – हैदराबाद बनाम दिल्ली, दिल्ली, 2024
6 ओवर – सीएसके बनाम पीबीकेएस, मुंबई, 2014
6 ओवर – केकेआर बनाम आरसीबी, बेंगलुरु, 2017
6.5 ओवर – सीएसके बनाम एमआई, मुंबई, 2015
7 ओवर – हैदराबाद बनाम एमआई, हैदराबाद, 2024

हेड ने तोड़ा गिलक्रिस्ट का रिकॉर्ड

आईपीएल के पावरप्ले में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में अब हेड दूसरे नंबर पर आ गए। दिल्ली के खिलाफ उन्होंने पावरप्ले में 84 रन बनाए और गिलक्रिस्ट को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने साल 2009 में दिल्ली के खिलाफ ही 74 रन बनाए थे।

आईपीएल मैच में पावरप्ले में सर्वाधिक रन

87 रन – सुरेश रैना बनाम पीबीकेएस, 2014
84 रन – ट्रेविस हेड बनाम डीसी, 2024
74 रन – एडम गिलक्रिस्ट बनाम डीसी, 2009
63 रन – इशान किशन बनाम एसआरएच, 2021
62 रन – डेविड वार्नर बनाम केकेआर, 2017
62 रन – यशस्वी जायसवाल बनाम केकेआर, 2023