लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 (LLC 2023) में गौतम गंभीर और श्रीसंत की लड़ाई ने नया मोड़ ले लिया है। टीम इंडिया के इन दो पूर्व क्रिकेटरों के बीच बुधवार, 6 दिसंबर को मैदान पर तू-तू मैं-मैं हो गई थी। इसके बाद श्रीसंत ने सोशल मीडिया पर गंभीर पर निशाना साधा। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर कहा था कि गंभीर ने उन्हें फिक्सर कहा था। श्रीसंत यहीं नहीं रुके। उन्होंने गौतम गंभीर की एक इंस्टाग्राम पोस्ट पर कमेंट करके काफी भला बुरा कहा।

अब जैसी रिपोर्ट सामने आ रही है। उससे टीम इंडिया का पूर्व तेज गेंदबाज ही परेशानी में घिरता दिख रहा है। लीजेंड्स लीग क्रिकेट ने गेंदबाज को कानूनी नोटिस जारी किया है। साथ ही कहा है कि जबतक वह वीडियो नहीं हटाते तब तक इस मुद्दे पर कोई बात नहीं होगी। यही नहीं अंपायरों ने जो रिपोर्ट दी है उसमें श्रीसंत के दावे जैसी कोई बात नहीं है।

लीजेंड्स लीग क्रिकेट के कमिश्नर ने श्रीसंत को नोटिस जारी किया

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) के कमिश्नर ने श्रीसंत को कानूनी नोटिस जारी किया। नोटिस में कहा गया है कि श्रीसंत टी20 टूर्नामेंट में खेलते समय अपने अनुबंध का उल्लंघन किया है। इसमें यह भी कहा गया है कि तेज गेंदबाज के साथ बातचीत तभी शुरू की जाएगी जब वह खिलाड़ी की आलोचना करने वाले वीडियो हटा देंगे।

श्रीसंत ने गौतम गंभीर के रन आउट का वीडियो शेयर किया

गौतम गंभीर की अगुवाई वाली इंडिया कैपिटल्स सूरत के लालाभाई कॉन्ट्रैक्टर स्टेडियम में मणिपाल टाइगर्स के खिलाफ छह विकेट से हारकर लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 से बाहर हो गई। तीसरे ओवर में अमितोज सिंह के सटीक थ्रो पर रन आउट होने से पहले गंभीर 5 गेंदों पर केवल 10 रन ही बना सके। पंकज सिंह की गेंद पर कवर प्वाइंट पर तेजी से सिंगल लेने का प्रयास करते हुए गंभीर, अमितोज सिंह के डारेक्ट थ्रो पर रन आउट हो गए। श्रीसंत की टीम गुजरात जायंट्स पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी। उन्होंने गंभीर के रनआउट का एक स्नैपशॉट अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया। इसमें अमितोज को टैग करके उनके फील्डिंग की तरीफ की।