जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएक जवानों के काफिले पर हुए आत्मघाती हमले के बाद देश में पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को लेकर काफी गुस्सा है। वहीं, देश के खिलाड़ी चाहते हैं कि भारत किसी भी तरीके का संबंध पाक से न रखे। इसको लेकर क्रिकेट समेत कई खिलाड़ियों ने इस हमले के बाद अपनी राय रखते हुए कहा था कि भारत को किसी भी तरह का खेल पाकिस्तान के साथ नहीं खेलना चाहिए। लगातार उठ रही इस मांग के चलते अभी हाल ही में होने वाले विश्वकप में भी इन दोनों देशों के मैच को लेकर संशय बना हुआ है, लेकिन इसी बीच दो बार के ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार ने इस मामले में अपनी अलग राय रखी है और कहा कि इन दोनों देशों के बीच खेल लगातार जारी रहने चाहिए।

खबरों की मानें तो सुशील कुमार ने प्रियदर्शनी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट द्वारा आयोजित एक सम्मेलन के दौरान कहा कि मैं पुलवामा में हुए हमले की कड़ी निंदा करता हूं और अपने जवानों को सैल्यूट भी करता हूं लेकिन मेरा मानना है कि इस अप्रिय घटना के बाद भी दोनों देशों के बीच खेल संबंधों पर असर नहीं पड़ना चाहिए। उनका मानना है कि खेल के जरिए ही देशों के संबंध जुड़ते हैं इसलिए इसको प्रोत्साहन दिया जाना चाहिए।

वहीं, वीवीएस लक्ष्मण ने अभी हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि ऐसे मौके पर किसी के दिमाग पर भी खेल को लेकर बात नहीं आ रही है, क्रिकेट सभी के दिमाग में चल रहा सबसे अंतिम सवाल है। लक्ष्मण से पहले पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने भी पाकिस्तान के साथ सभी तरह के खेल संबंध खत्म करने की बात कही है। बता दें कि 14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आत्मघाती हमले में 40 जवान शहीद हुए थे। इसको लेकर देश में काफी गुस्सा है।