लायका कोवाई किंग्स ने तमिलनाडु प्रीमियर लीग के फाइनल मुकाबले में नेल्लाई रॉयल किंग्स को मात देकर खिताब अपने नाम किया। फाइनल मैच में कोवाई किंग्स के शाहरुख खान एक बार फिर चमके जिन्होंने इस अहम मुकाबले में तीन विकेट चटकाए। यह खिलाड़ी एक बार फिर अपनी टीम के लिए मैच विनर साबित हुआ।
शाहरुख खान ने फाइनल में की घातक गेंदबाजी
कोवाई किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 205 रन बनाए। जवाब में नेल्लाई की टीम 101 रन पर ही सिमट गई। कोवाई के जे सुब्रामण्यम ने चार और शाहरुख खान ने तीन विकेट लिए। शाहरुख ने पूरे सीजन में शानदार गेंदबाजी की और फाइनल में भी उनका फॉर्म जारी रहा। चार ओवर के स्पेल में उन्होंने 16 रन दिए और तीन विकेट झटके।
पंजाब किंग्स ने नहीं दिया था गेंदबाजी का मौका
शाहरुख खान इस लीग से पहले आईपीएल में पंजाब किंग्स की ओर से खेल रहे थे। लीग में उन्होंने 14 मैच खेले और 156 रन बनाए हालांकि पंजाब किंग्स ने उन्हें किसी भी मैच में गेंदबाजी का मौका नहीं दिया। शाहरुख ने यह कसर तमिलनाडु प्रीमियर लीग में पूरी की। शाहरुख इस लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। उन्होंने 9 मैचों में 17 विकेट लिए। शाहरुख का गेंदबाजी औसत 10.58 का रहा जबकि उनकी इकनॉमी 6.66 की रही।
लायका कोवाई किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 205 रन बनाए। टीम के लिए विकेटकीपर सुरेश कुमार ने 57, यू मुकिलेश ने 51 और अतीक उर रहमान ने 50 रन बनाए। सोनू यादव और संदीप वॉरियर ने 2-2 विकेट लिए। जवाह में नैलाई की टीम 15 ओवर ही बल्लेबाजी कर पाई और 101 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। लायका कोवाई के लिए जे सुब्रामाण्यम ने चार, शाहरुख खान ने तीन विकेट लिए।