Jacques Kallis becomes Father: साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर और जैक कालिस के घर में नया मेहमान आया है। 47 साल की उम्र में ये दिग्गज खिलाड़ी दूसरी बार पिता बन गया है। कालिस की पत्नी चार्लीन ने बुधवार को बेटी को जन्म दिया। कालिस पहले से ही बेटे के पिता हैं जिसका जन्म साल 2020 में हुआ था।
जैक कालिस ने दी खुशखबरी
कालिस ने ये खुशखबरी सोशल मीडिया के जरिए खुद फैंस को बताई। उन्होंने ऑपरेशन थिएटर के अंदर से तस्वीरें शेयर की जिसमें उनकी पत्नी बिस्तर पर लेटी नजर आ रही हैं और उनके हाथ में बेटी है।
कालिस ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘हम आपको अपनी खूबसूरत बेटी क्लोई ग्रेस कालिस से मिलाना चाहते हैं जिसका जन्म आज सुबह हुआ। हमारी बेटी 2.88 किलोग्राम की है। वह अभी से अपने पिता को अपने पास रहने को मजबूर कर रही है। मां और बेटी दोनों ठीक है। जॉशी भी अपनी बहन से मिलकर खुश है। आप सभी का मैसेज, फोन कॉल और फूल भिजवाने के लिए शुक्रिया। हम बहुत खुश हैं।’
कालिस को युवराज ने दी बधाई
कालिस को इस खास मौके पर हर ओर से बधाई मिल रही है। भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह ने बधाई देते हुए लिखा, ‘बहुत मुबारक जैक सर’। इसके अलावा डेविड मिलर और क्रिस लिन ने भी इस दिग्गज को फिर से पिता बनने पर बधाई दी।
कालिस के रिकॉर्ड रहे हैं शानदार
कालिस को दुनिया के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर्स में शुमार किया जाता है। उन्होंने सभी फॉर्मेट में कुल मिलाकर 25360 रन बनाए। वो दुनिया के इकलौते खिलाड़ी हैं जिन्होंने टेस्ट और वनडे में 10000 से ज्यादा रन बनाए और 250 विकेट भी झटके। कालिस ने आईपीएल में भी काफी नाम कमाया। उन्होंने 2012 में केकेआर को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। बाद में वो इस टीम के कोच भी बने।