SA vs SL: साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के पहले मैच की पहली पारी में श्रीलंका की टीम 42 रन पर ऑलआउट हो गई। श्रीलंका को इस स्कोर पर समेटने में टेम्बा बावुमा की टीम के तेज गेंदबाज मार्को यानसेन की अहम भूमिका रही जिन्हें आईपीएल 2025 की नीलामी में पंजाब किंग्स टीम ने 7 करोड़ में खरीदा था। टेस्ट क्रिकेट इतिहास में ये श्रीलंका क्रिकेट टीम का सबसे न्यूनतम स्कोर रहा।
मार्को यानसेन ने श्रीलंका पर बरपाया कहर
श्रीलंका की टीम को पहली पारी में साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर मार्को यानसेन ने पूरी तरह से घुटनों पर ला दिया और उन्होंने पहली पारी में 6.5 ओवर में 13 रन देकर 7 विकेट झटके। मार्को यानसेन के सामने श्रीलंकाई बल्लेबाज पूरी तरह से सरेंडर नजर आए और पूरी टीम 42 रन के स्कोर पर ही निपट गई।
श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में साउथ अफ्रीका की तरफ से ये किसी भी गेंदबाज का बेस्ट प्रदर्शन रहा। मार्को यानसेन ने एम डी लेंगे का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने डरबन में श्रीलंका के खिलाफ 2011 में 81 रन देकर 7 विकेट लिए थे। इसके अलावा टेस्ट में ये यानसेन के करियर की अब तक की बेस्ट गेंदबाजी भी रही।
श्रीलंका के खिलाफ साउथ अफ्रीका की तरफ से बेस्ट गेंदबाजी आंकड़े
9/129 – केशव महाराज, कोलंबो, 2018
7/13 – मार्को जेनसन, डरबन, 2024
7/81 – एम डी लांगे, डरबन, 2011
83 गेंदों पर आउट हुई श्रीलंका की टीम
श्रीलंका की टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहली पारी में 83 गेंदों में ऑल आउट हो गई, जो किसी टीम द्वारा सबसे कम गेंदों पर आउट होने का दूसरा रिकॉर्ड है। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका की टीम 1924 में एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ 75 गेंदों में 30 रन पर ऑल आउट हो गई थी। साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस मैच में पहली पारी में श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा स्कोर कामिंदु मेंडिस ने बनाए और उन्होंने 13 रन की पारी खेली। वहीं इससे पहले साउथ अफ्रीका की टीम पहली पारी में 191 पर पर आउट हुए थी और कप्तान टेम्बा बावुमा ने 70 रन की पारी खेली थी।
टेस्ट मैचों में श्रीलंका का सबसे कम स्कोर
42 रन बनाम दक्षिण अफ्रीका, डरबन, 2024
71 रन बनाम पाकिस्तान, कैंडी, 1994
73 रन बनाम पाकिस्तान, कैंडी, 2006
81 रन बनाम इंग्लैंड, कोलंबो, 2001
82 रन बनाम भारत, चंडीगढ़, 1990
82 रन बनाम इंग्लैंड, कार्डिफ, 2011
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में सबसे कम स्कोर
42 रन श्रीलंका के द्वारा, डरबन, 2024
45 रन न्यूजीलैंड के द्वारा, केप टाउन, 2013
47 रन ऑस्ट्रेलिया के द्वारा, केप टाउन, 2011
49 रन पाकिस्तान के द्वारा, जोहानसबर्ग, 2013
इसी बीच आपको बता दें कि आईपीएल 2025 की नीलामी में नहीं बिके दिल्ली के पूर्व खिलाड़ी पृथ्वी शॉ को पंजाब किंग्स के नए कोच रिकी पोंटिंग का साथ मिला है। पोंटिंग ने साफ तौर पर कहा कि मैंने जितने खिलाड़ियों के साथ कमा किया है शॉ उनमें बेस्ट खिलाड़ी रहे हैं।