Pakistan vs South Africa 2nd test match: साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला केपटाउन में खेला जा रहा है। इस टेस्ट सीरीज में पहला मैच जीतकर साउथ अफ्रीका फिलहाल 1-0 से आगे है और दूसरे मैच में प्रोटियाज कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया।

इस टीम के लिए ओपन करने एडन मार्करम और रयान रिकेल्टन आए, लेकिन मार्करम जल्दी आउट हो गए। इसके बाद रयान ने एक छोर संभाला और टीम के लिए शतक लगा दिया। अपनी इस शतकीय पारी के बाद रयान साल 2025 में टेस्ट प्रारूप में पहला शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए।

पाकिस्तान के खिलाफ रयान ने लगाया पहला टेस्ट शतक

रयान रिकेल्टन का टेस्ट क्रिकेट में ये दूसरा शतक रहा जबकि पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का पहला शतक लगाया। रयान ने इस मैच में अपना शतक 135 गेंदों पर पूरा किया और उन्होंने इस शतक को चौका लगाकर हासिल किया। पाकिस्तान के खिलाफ रयान को पहले टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था, लेकिन दूसरे मैच में मौका मिलते ही उन्होंने कमाल कर दिया और शतकीय पारी खेल दी।

इस मैच की पहली पारी में मार्करम 17 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन रयान के साथ मिलकर उन्होंने पहले विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी की। इसके बाद साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज वियान मुल्डर भी ज्यादा बड़ी पारी नहीं खेल पाए और वो मोहम्मद अब्बास की गेंद पर रिजवान के हाथों कैच आउट हो गए जबकि चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए ट्रिस्टन स्टब्स को सलमान आगा ने डक पर आउट कर दिया और उनका कैच विकेट के पीछे मोहम्मद रिजवान ने ही पकड़ा। वहीं पहली पारी में खबर लिखे जाने तक कप्तान टेम्बा बावुमा ने अर्धशतक लगा लिया था और बल्लेबाजी कर रहे थे।

इस बीच आपको बता दें कि हैदराबाद के इस बल्लेबाज ने पंजाब के लिए खेलते हुए विजय हजारे ट्रॉफी के इस सीजन में अपना हैट्रिक शतक पूरा किया।