South Africa vs Pakistan 2nd test match: पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में साउथ अफ्रीका के ओपनर बल्लेबाज रयान रिकेल्टन ने दोहरा शतक लगाया और टीम को बेहद मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। पहली पारी में इस टीम की तरफ से कप्तान तेंबा बावुमा और मध्यक्रम के बल्लेबाज काइल वेरेन ने भी शतक लगाया। रयान ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का पहला दोहरा शतक लगाया।

रयान ने साउथ अफ्रीका की तरफ से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में पहली बार दोहरा शतक लगाने का काम किया और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में ये किसी भी प्रोटियाज बल्लेबाज का सबसे बड़ा स्कोर भी रहा। वहीं पाकिस्तान के खिलाफ ये टेस्ट में किसी भी साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज का सबसे बड़ा स्कोर रहा। ये रयान का भी टेस्ट क्रिकेट में बेस्ट स्कोर रहा और उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट में पहली बार दोहरा शतक लगाने का कमाल किया। इस मैच की पहली पारी में साउथ अफ्रीका ने 615 रन बनाए।

रयान रिकेल्टन ने खेली 259 रन की पारी

पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में प्रोटियाज ओपनर रयान ने 3 छक्के और 29 चौकों के साथ 259 रन की शानदार पारी खेली। इस मैच में साउथ अफ्रीका की तरफ से पहली पारी में कप्तान टेम्बा बावुमा ने 106 रन की पारी खेली और टेस्ट में ये उनका पाकिस्तान टीम के खिलाफ पहला शतक था तो वहीं इस टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज काइल वेरेन ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 5 छक्के और 9 चौकों की मदद से 100 रन की पारी खेली।

रयान ने तोड़ा बेन स्टोक्स का रिकॉर्ड

रयान ने अपनी 259 रन की पारी के दम पर बेन स्टोक्स का रिकॉर्ड तोड़ दिया और वो साउथ अफ्रीका में टेस्ट में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बने। पहले बेन चौथे स्थान पर थे, लेकिन अब वो पांचवें नंबर पर चले गए। बेन स्टोक्स ने साउथ अफ्रीका में टेस्ट में 258 रन बनाए थे जो वहां पर खेली गई उनकी सबसे बड़ी पारी थी। इस लिस्ट में पहले नंबर पर गैरी कर्स्टन हैं जिन्होंने 275 रन की पारी खेली थी।

साउथ अफ्रीका में टेस्ट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज

275 रन (642 गेंद) – गैरी कर्स्टन बनाम इंग्लैंड, डरबन, 1999
274(401) – ग्रीम पोलक बनाम ऑस्ट्रेलिया, डरबन, 1970
262(423) – स्टीफन फ्लेमिंग बनाम दक्षिण अफ्रीका, केप टाउन, 2006
259(343) – रयान रिकेल्टन बनाम पाकिस्तान, केप टाउन, 2025
258(198) – बेन स्टोक्स बनाम दक्षिण अफ्रीका, केप टाउन, 2016

रयान ने तोड़ा जैक कैलिस का रिकॉर्ड

इस मैच में रयान ने अपना दोहरा शतक 266 गेंदों पर पूरा किया और वो साउथ अफ्रीका की तरफ से टेस्ट में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए। उन्होंने जैक कैलिस को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने ये कमाल साल 2010 में भारत के खिलाफ किया था और 267 गेंदों पर दोहरा शतक लगाया था। इस लिस्ट में पहले नंबर पर हर्शल गिब्स हैं जिन्होंने साल 2003 में पाकिस्तान के खिलाफ 211 गेंदों पर दोहरा शतक लगाया था।

टेस्ट में साउथ अफ्रीका के लिए सबसे कम गेंदों पर दोहरा शतक लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज

हर्षल गिब्स – 211 गेंदें बनाम पाकिस्तान (केपटाउन, साल 2003)
ग्रीम स्मिथ – 238 गेंदें बनाम बांग्लादेश (चिटगोंग, साल 2008)
गैरी कर्स्टन – 251 गेंदें बनाम जिम्बाब्वे (हरारे, साल 2001)
रेयान रिकेलटन – 266 गेंदें बनाम पाकिस्तान (केपटाउन, साल 2025)
जैक कैलिस – 267 गेंदें बनाम भारत (सेंचुरियन, साल 2010)

सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने मिचेल स्टार्क के एक ओवर में 4 चौकों के साथ 16 रन कूट दिए और रोहित शर्मा व वीरेंद्र सहवाग का यह बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया।