SA vs PAK 2ND ODI: पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले से पहले प्रोटियाज टीम को बड़ा झटका लगा और टीम का स्टार स्पिनर वनडे सीरीज से बाहर हो गया। दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू मैदान पर चल रही वनडे सीरीज के बाकी बचे मैचों से बाहर हो गए। महाराज को 17 दिसंबर को वनडे सीरीज के पहले मैच के लिए प्लेइंग XI में चुना गया था और उन्हें वार्मअप करते समय चोट लग गई और अब वो बाकी के बचे दो वनडे मैच में नहीं खेल पाएंगे।

केशव की जगह ब्योर्न फोर्टुइन को टीम में मिली जगह

चोट के बाद केशव महाराज का स्कैन किया गया और इसके बाद पता लगा कि उनके बाएं एबडक्टर में स्ट्रेन है। अब इसकी वजह से वह 19 और 22 दिसंबर को होने वाले दूसरे और तीसरे वनडे से बाहर हो गए हैं। दक्षिण अफ्रीका ने उन मैचों के लिए उनके प्रतिस्थापन के रूप में टीम में ब्योर्न फोर्टुइन को चुना है। हालांकि चोट के बाववूद केशव महाराज को दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम में जगह दी गई है। दक्षिण अफ्रीका फिलहाल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 ​​साइकल में 63.330 के साथ के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर है।

क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने एक विज्ञप्ति में कहा है कि महाराज पुनर्वास के लिए डरबन लौटेंगे और 26 दिसंबर को सेंचुरियन में शुरू होने वाले पहले टेस्ट से पहले उनकी स्थिति का आकलन किया जाएगा। आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला गुरुवार को केपटाइन, न्यूलैंड में खेला जाएगा। इस मैच की शुरुआत भारतीय समय के मुताबिक शाम 5.30 बजे से होगी। इस सीरीज का पहला मैच पाकिस्तान की टीम ने 3 विकेट से जीता था और अगर वो दूसरे मैच में जीत दर्ज कर लेती है तो अपराजेय बढ़त बनाते हुए वनडे सीरीज भी अपने नाम कर लेगी।

आपको बता दें कि पाकिस्तान ने 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच जीत लिया था और अब दूसरे मैच में ये टीम सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी। इसके लिए इस टीम की प्लेइंग इलेवन ऐसी हो सकती है।