साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में खराब शुरुआत के बावजूद पहली पारी में 50 से ज्यादा रन की लीड हासिल कर ली है। टीम के इस प्रदर्शन में उनके डेब्यू कर रहे ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश का अहम रोल रहा। अपने करियर के पहले ही मैच में उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से प्रदर्शन किया।
बॉश ने झटके 4 विकेट
बॉश ने पहली पारी में पाकिस्तान के चार विकेट झटके। उन्होंने कप्तान शान मसूद, साउद शकील,आमेर जमाल और नसीम शाह को आउट किया। इस दौरान उनका इकोनमी रेट 4.20 का रहा। गेंद से पाकिस्तान को पस्त करने के बाद उन्होंने बल्ले का जलवा दिखाया। यह खिलाड़ी 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आया। उन्होंने संयम के साथ बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय पारी खेली।
डेब्यू मैच में ही कर दिया कमाल
कॉर्बिन बॉश साउथ अफ्रीका के पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने डेब्यू मैच में चार विकेट हॉल लिया और साथ ही अर्धशतक भी जमाया। वहीं दुनिया में यह डबल पूरा करने वाले वह 16वें खिलाड़ी हैं। इस सदी में केवल दो ही खिलाड़ी यह कारनामा कर पाए हैं। न्यूजीलैंड के गेंदबाज टिम साउदी ने 2008 में इंग्लैंड के खिलाफ यह कारनामा किया था। यह मैच नेपियर में खेला गया था। वहीं वानिंदु हसरंगा ने 2020 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ यही कारनामा किया।
नौवें नंबर पर भी बनाया यह रिकॉर्ड
वह साउथ अफ्रीका के लिए डेब्यू मैच में नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने मोंडे जोंडेकी का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 59 रन की पारी खेली थ। 2003 में उन्होंने यह पारी खेली थी। 71वें ओवर तक यह खिलाड़ी 70 रन की पारी खेल चुका है।
अश्विन ने एक दिन पहले कहा था कि इस खिलाड़ी ने गेंद से तो कमाल किया ही है लेकिन वह बल्लेबाजी भी शानदार करते हैं। उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘कॉर्बिन बॉश 3 साल पहले राजस्थान रॉयल्स में थे और वह ऐसे व्यक्ति थे जो उत्कृष्टता का पीछा कर रहे थे। गेंद से अच्छी शुरुआत की है लेकिन यह याद रखना चाहिए कि फर्स्ट क्लास में इस खिलाडडी का बल्ले से उनका औसत 40 से अधिक है।’