SA vs PAK 2ND ODI: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने आखिरकार साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में लंबे समय से चले आ रहे रन के सूखे को खत्म करने में कामयाब रहे। उन्होंने इस मैच में टीम के लिए अहम अर्धशतक लगाया और 73 रन की पारी खेली। बाबर आजम ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 22 पारियों के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार अर्धशतक लगाने में सफलता हासिल की।
बाबर ने लगाया 33वां अर्धशतक
बाबर आजम लंबे अरसे से लीन पैच से गुजर रहे थे और इसको लेकर उनकी खूब आलोचना भी की जा रही थी। इंटरनेशनल क्रिकेट में वो हर प्रारूप में रन बनाने के लिए जूझ रहे थे, लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में 23 रन की पारी खेलने के बाद दूसरे मैच में उन्होंने काफी संभलकर बल्लेबाजी की और अपना अर्धशतक पूरा किया। वनडे प्रारूप में ये बाबर आजम का 33वां अर्धशतक रहा। इस मैच में बाबर आजम ने अपना अर्धशतक 73 गेंदों पर पूरा किया और 95 रन पर 7 चौकों की मदद से 73 रन बनाए।
इस मैच में पाकिस्तान के खिलाफ साउथ अफ्रीका ने टॉस जीता था और फिर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पाकिस्तान के लिए ओपनिंग करने सईम अयूब और अबदुल्ला शफीक आए थे, लेकिन शफीक यानसेन की गेंद पर शून्य पर आउट हो गए और सईम भी इस मैच में 25 रन पर अपना विकेट गंवा बैठे। पाकिस्तान का पहला विकेट 5 रन के स्कोर पर ही गिर गया था जबकि इस टीम ने अपना दूसरा विकेट 53 के स्कोर पर गंवाया।
इसके बाद बाबर ने रिजवान के साथ मिलकर टीम की पारी को संभालने का काम किया। इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान रिजवान ने भी 62 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया और उन्होंने 3 छक्के व 7 चौकों की मदद से 80 रन की बेहतरीन पारी खेली। इस मैच में बाबर और रिजवान के बीच तीसरे विकेट के लिए 115 रन की शतकीय साझेदारी हुई।