Pakistan vs South Africa 2nd test match: पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला शुक्रवार से शुरू होगा। इस सीरीज के दूसरे मैच के लिए साउथ अफ्रीका ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया। प्रोटियाज ने दूसरे मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में 3 बदलाव कर दिए और दो ऐसे गेंदबाज को टीम से बाहर कर दिया जिनका प्रदर्शन पहले टेस्ट मैच में शानदार रहा था।

साउथ अफ्रीका ने इस टेस्ट सीरीज का पहला मैच 2 विकेट से जीता था और इसके बाद टेम्बा बावुमा की टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल में जगह बना ली थी। इस चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाले साउथ अफ्रीका पहली टीम भी बन गई। अब पहला टेस्ट मैच जीत चुका साउथ अफ्रीका अगर दूसरा मैच जीत लेता है तो वो पाकिस्तान का टेस्ट सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप कर देगा।

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन में हुए 3 बदलाव

पाकिस्तान के खिलाफ केपटाउन में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए साउथ अफ्रीका ने अपनी टीम में 3 बदलाव कर लिए। प्रोटियाज ने पहले टेस्ट में ओपन करने वाले टोनी डीजॉर्जी को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया और उनकी जगह वियान मुल्डर को टीम में जगह दी। अब इस टीम के लिए ओपनिंग की जिम्मेदारी रयान रिकेल्टन के साथ एडेन मार्करम निभा सकते हैं।

पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे मैच के लिए साउथ अफ्रीका ने अपने दो गेंदबाजों को भी प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया। इस टीम ने कॉर्बिन बॉश और जेन पैटर्सन को भी टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया जिन्होंने पहले टेस्ट मैच में टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था। इन दोनों की जगह प्लेइंग इलेवन में क्वेना मफाका और केशव महाराज को शामिल किया गया।

पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन

एडेन मार्कराम, रयान रिकेल्टन, वियान मुल्डर, ट्रिस्टन स्टब्स, टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंगम, काइल वेरिन (विकेटकीपर), मार्को जानसन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, क्वेना मफाका।

रोहित शर्मा ने सिडनी टेस्ट से खुद को बाहर कर लिया तो क्या उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच खेल लिया। पढ़ें पूरी खबर।