कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया में देखने को मिल रहा है। लोगों को इस खतरनाक वायरस के बचाने के लिए सरकारें उचित कदम उठा रही हैं। साथ ही साथ गाइडलाइंस जारी कर लोगों को इससे बचने के उपाय भी बता रही हैं। दुनिया के कई हिस्सों में मुकाबले इस वायरस के चलते रद्द हो गए हैं। लेकिन साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम भारत दौरे के लिए पूरी तरह से तैयार है। 12 मार्च से दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होने जा रहा है।
क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने भारत दौरे के लिए जारी अपने बयान में कहा कि जिन जगहों पर हम खेलेंगे, उनमें कोई भी पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया है। और इन शहरों के बीच में चार्टर्ड फ्लाइट से यात्रा करने से जोखिम और कम हो जायेगा। खतरा दुबई में है और दिल्ली में कम है। साउथ अफ्रीका की टीम दुबई के रास्ते भारत पहुंचेगी। साउथ अफ्रीका की टीम रविवार यानी की 8 मार्च को इस दौरे के लिए रवाना होगी।
सीएसए ने कहा कि वह बीसीसीआई, नई दिल्ली में साउथ अफ्रीका दूतावास, भारतीय सुरक्षा और एक्सपर्ट से संपर्क में है। बयान में कहा गया है कि भारत सरकार ने भी जरूरी आश्वासन दिया है। बता दें कि भारत-साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच 12 मार्च को धर्मशाला दूसरा मैच 15 मार्च को लखनऊ तो 18 मार्च को तीसरा मैच कोलकाता में खेला जाना है।
इस दौरे के लिए साउथ अफ्रीका की टीम 11 दिन भारत में रहेगी लेकिन टीम के कुछ सदस्य आईपीएल के मुकाबलों के लिए भारत में ही रहेंगे। आईपीएल की शुरुआत 29 मार्च से हो रही है और यह 24 मई तक चलेगा।