South Africa Cricket Team For T20 World Cup 2026: दक्षिण अफ्रीका ने आगामी टी20 विश्व कप (भारत और श्रीलंका में आयोजित) के लिए 15 सदस्यीय संभावित टीम की घोषणा की जिसमें विस्फोटक बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स का चयन नहीं किया गया है। एडेन मार्कराम की अगुआई वाली इस टीम में 2024 चरण के फाइनल में खेलने वाले सात खिलाड़ियों को बरकरार रखा है।

एडेन मार्कराम के अलावा अनुभवी सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक, तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा, मार्को यानसेन, एनरिक नॉर्खिया, आक्रामक बल्लेबाज डेविड मिलर और अनुभवी स्पिनर केशव महाराज मौजूदा टीम का हिस्सा हैं। ये सातों खिलाड़ी 2024 के उस फाइनल में खेले थे जिसमें दक्षिण अफ्रीका को रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम से हार का सामना करना पड़ा था।

रोहित, कोहली, धोनी, बुमराह किस WWE सुपर स्टार की तरह हैं, भारत के लिए 3 टी20 मैच खेलने वाले क्रिकेटर ने बताया

टी20 विश्व कप 2026 के लिए चुनी गई साउथ अफ्रीकी टीम में शामिल नए चेहरों में युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस, तेज गेंदबाज क्वेना मफाका, ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश, बल्लेबाज टोनी डिजोर्जी, जेसन स्मिथ और डोनोवन फरेरा तथा स्पिनर जॉर्ज लिंडे शामिल हैं।

जेसन स्मिथ को घरेलू टी20 चैलेंज के साथ एसए20 लीग में शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है। दक्षिण अफ्रीका को ग्रुप डी में अफगानिस्तान, कनाडा, न्यूज़ीलैंड और संयुक्त अरब अमीरात के साथ रखा गया है। टीम अपने अभियान की शुरुआत नौ फरवरी को अहमदाबाद में कनाडा के खिलाफ करेगी।

टी20 विश्व कप 2026 के लिए दक्षिण अफ्रीका की 15 सदस्यीय टीम

एडेन मार्कराम (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), टोनी डिजोर्जी, डोनोवन फरेरा, मार्को यानसेन, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, क्वेना मफाका, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्खिया, कगिसो रबाडा, जेसन स्मिथ।

बता दें कि प्रोटियाज ने अब तक पुरुषों का T20 वर्ल्ड कप नहीं जीता है, लेकिन पिछली बार वह फाइनल में पहुंचने में कामयाब रहे थे, जहां उन्हें भारत से करीबी मुकाबले में हार मिली थी। T20 World Cup: जिम्बाब्वे की टीम का ऐलान, सिकंदर रजा संभालेंगे कमान, 145+ के स्ट्राइक रेट वाला 22 साल का युवा भी शामिल