‘बेबी एबी’ के नाम से मशहूर डेवाल्ड ब्रेविस को पहली बार साउथ अफ्रीका की वनडे और टी20 टीम में शामिल किया गया है। क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने सोमवार (14 अगस्त 2023) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम की घोषणा की। 30 अगस्त से टी20 सीरीज खेली जाएगी। इसके बाद 7 सितंबर से पांच मैच की एकदिवसीय श्रृंखला खेली जाएगी, जो 17 सितंबर तक चलेगी। अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 में शानदार बल्लेबाजी के कारण डेवाल्ड ब्रेविस को ‘बेबी एबी’ निकनेम मिला था। अगर वह अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो उन्हें अक्टूबर-नवंबर में भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में भी मौका मिला सकता है।
डेवाल्ड ब्रेविस ने 2022 के अंडर-19 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाए थे। उन्होंने 506 रन ठोके थे और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे थे। इसके बाद उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)समेत दुनियाभर के फ्रेंचाइजी लीग में खेलने का मौका मिला, लेकिन साउथ अफ्रीका की टीम में चुने जाने के लिए डेढ़ साल से ज्यादा वक्त तक इंतजार करना पड़ा। आईपीएल में वह मुंबई इंडियंस तो साउथ अफ्रीका के लीग में एमआई केपटाउन और अमेरिका की मेजर क्रिकेट लीग में एमआई न्यूयॉर्क का हिस्सा हैं।
डोनोवन फरेरा और गेराल्ड कोएत्जी का भी चयन
डोनोवन फरेरा और तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जी को भी साउथ अफ्रीका के टी20 टीम में चुना गया है, जबकि क्विंटन डी कॉक, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्खिया और हेनरिक क्लासेन जैसे खिलाड़ियों को वनडे विश्व कप की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए आराम दिया गया है। पांच मैचों की वनडे सीरीज में दो मैच ब्लोमफोंटेन (7 और 9 सितंबर) में और एक-एक मैच पोटचेफस्ट्रूम (12 सितंबर), सेंचुरियन (15 सितंबर) और जोहान्सबर्ग (17 सितंबर) में होंगे।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम
एडेन मार्कराम (कप्तान), रासी वैन डेर डुसेन, टेम्बा बावुमा, मैथ्यू ब्रीट्जके, डेवाल्ड ब्रेविस, गेराल्ड कोएत्जी, डोनोवन फरेरा, ब्योर्न फोर्टुइन, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को येनसेन, सिसंडा मगाला, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, लिजार्ड विलियम्स।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम
टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, गेराल्ड कोएट्जी, क्विंटन डी कॉक, ब्योर्न फोर्टुइन, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को येनसेन, हेनरिक क्लासेन, सिसंडा मगाला, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी , तबरेज शम्सी, वेन पार्नेल, कैगिसो रबाडा।